अंबिकापुर में नकली बीज फैक्ट्री का भंडाफोड़, जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
अंबिकापुर । जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली बीज बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह फैक्ट्री गांधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर इलाके में अवैध रूप से संचालित की जा रही थी, जहां पर धान और मक्का के नकली बीज तैयार कर बाजार में बेचने की साजिश रची जा रही थी।
प्रशासनिक टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में नकली बीज जब्त किए। फैक्ट्री में उज्जवला गोल्ड, प्रिया गोल्ड और अन्य नामों से फर्जी कंपनियों के लेबल लगाकर नकली बीजों की पैकिंग की जा रही थी। मौके से मक्का और धान के हजारों पैकेट तैयार अवस्था में मिले हैं, जिन्हें बाजार में खपाने की पूरी तैयारी कर ली गई थी। इस मामले में जांच कर रही टीम ने बताया कि नकली बीजों का यह धंधा लंबे समय से चल रहा था और इसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है। प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से एक बड़े कृषि धोखाधड़ी की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया।
अब आगे प्रशासन इस मामले में कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है और जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।