अक्षत चावल से मतदाताओं को मतदान के लिए दिया आमंत्रण…..मतदाताओं को मतदान करने किया जा रहा लगातार जागरूक….चलाया जा रहा अभियान….
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर /जिले में हर मतदाता को जागरूक करने और मतदान केन्द्र तक लाने जिला प्रशासन द्वारा स्वीप की गतिविधियां व्यापक पैमाने पर आयोजित की जा रही है। इसमें हर वर्ग अपनी भागीदारी बखूबी निभा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण के मार्गदर्शन में हर मतदाता को मतदान केंद्र तक लाने हर संभव प्रयास किया जा रहा है।इसी कड़ी में घर-घर जाकर मतदान दलों द्वारा अक्षत चावल और मतदाता पर्ची का वितरण कर 7 मई को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने मनुहार किया जा रहा है…
शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीणों क्षेत्रों में यह अभियान व्यापक रूप से चलाया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान ने भी स्वयं कई गांवों के घरों में पहुँचकर अक्षत चावल से मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रण दिया।
इसी कड़ी में जनपद पंचायत तखतपुर के ग्राम पंचायत राजपुर,उडेला, ढनढन,सागर,घुटकु,पोड़ी कला में ग्राम के पंचायत सचिव,शासकीय शिक्षक,महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,स्वास्थ्य विभाग की मितानिन,आदि समूह के दीदीयों द्वारा घर घर जाकर 7 मई को मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान करने के लिए चुनई नेवता दिया जा रहा है साथ ही लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का संकल्प भी लिया जा रहा है।