Blog
अजहरुद्दीन को मिली ACCU की जिम्मेदारी…..राजेश संभालेंगे रेंज सायबर की कमान….अनिल पहुंचे अजाक में

बिलासपुर। एसएसपी रजनेश सिंह ने फेरबदल करते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी है।दरअसल मौखिक आदेश पर इंस्पेक्टर अजहरुद्दीन को एसीसीयू की जिम्मेदारी सौंपी है।इसके साथ ही इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा को रेंज सायबर की जिम्मेदारी दी है।राजेश पहले एसीसीयू में रहे।लेकिन अब उन्हें रेंज सायबर भेज दिया गया है।उनके साथ इंस्पेक्टर रवि शंकर तिवारी को भी रेंज सायबर में भेजा गया है।इसी तरह अजय वारे को वापस जीपीएम मूल स्थान भेज दिया गया है।वहीं इंस्पेक्टर विजय चौधरी को डीएसबी और इंस्पेक्टर अनिल अग्रवाल को अजाक थाना की जिम्मेदारी दी है।
सूत्र बता रहे है कि यह सब फेरबदल प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है।