Blog

अपराध मुक्त का दावा करने वाले अब मौन क्यों है- शैलेश पांडेय

न्यायधानी को अपराधधानी बना दिया बीजेपी सरकार ने

बिलासपुर। शहर में हो रही लगातार चाकू बाजी की घटना को लेकर पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने भाजपा पर तंज कसा और कहां की प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। बिलासपुर जिले में प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री का भी निवास है और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी यहीं रहते हैं और प्रदेश में भाजपा की सरकार केंद्र में भाजपा की सरकार फिर भी बिलासपुर शहर में अपराधिक घटनाएं कम नहीं हो रही हैं । शहर में अपराधलगातार बढ़ रहे हैं। बिलासपुर में मामूली कहां सुनी पर लोग एक दूसरे पर चाकू से हमला कर रहे हैं और लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। लूटपाट और अपहरण की घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। लोग घर में घुसकर हमला कर रहे हैं पुलिस अपराध रोकने में पूरी तरह नाकाम है । शैलेश पांडे ने कहा है कि अब तो शहर की बेटियां भी सुरक्षित नहीं है । भाजपा शासन काल में आधी रात को बार खुले रहते हैं। बेटियां भी अब बाहर के बाहर युवको के साथ झगड़ा करते दिखाई दे रही हैं और वीडियो वायरल हो रहे हैं। बार में एक युवक की मौत के बाद पुलिस प्रशासन नहीं चेता और पुलिस के संरक्षण में देर रात तक शहर के बार खुले रहते हैं। यहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए। भाजपा सरकार का इंटेलिजेंस भी फेल है। शहर में जहां लगातार अपराधी घटनाएं बढ़ रही हैं वहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। शैलेश पांडे ने कहा है कि अब तो प्रदेश में यह स्थिति बन गई है कि एक ही रात में कलेक्टर और एसपी का तबादला करना पड़ रहा है। पुलिस का सूचना तंत्र भी पूरी तरह फेल है। अपराध मुक्त शहर का दावा करने वाले अब मौन क्यों है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *