अभिजीत टाह की तूफानी बल्लेबाजी के बदौलत बिलासपुर ब्लू जीत की ओर…….
सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप प्रतियोगिता 2024-25
खासखबर बिलासपुर / छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि
जिसका दूसरा मैच धमतरी के मैदान में बिलासपुर ब्लू बनाम जांजगीर चांपा के मध्य मैच खेला जा रहा है ।
जिसमें बिलासपुर ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाकर आउट हो गई थी ।
जिसके जवाब में जांजगीर
-चांपा ने दूसरे दिन का खेल खेलते हुए 37.5 ओवर में मात्र 115 रन बनाकर आउट हो गई।
और बिलासपुर ब्लू ने पहली पारी में 103 रनों की बढ़त बना ली
जांजगीर-चांपा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए एकमात्र बल्लेबाज कप्तान साहबान खान ने सबसे अधिक 68 रनों का योगदान दिया ।
बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्रेयम सुंदरम ने शानदार और घातक गेंदबाजी करते हुए 16.5 ओवर में 45 रन देकर 8 विकेट प्राप्त किया।
इसके अलावा प्रवीण कुमार यादव और ओम वैष्णव को एक-एक विकेट प्राप्त किए ।
इसके पश्चात बिलासपुर ब्लू ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए अभिजीत टाह की तूफानी पारी के बदौलत 43.4 ओवर में 258 रन बनाकर आउट हो गई ।
बिलासपुर ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभिजीत टाह ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 72 गेंद में 11 चौकों और 9 चौकों की मदद से 117 रनों की आतिशी पारी खेला।
इसके अलावा सहबाज हुसैन ने 44 रन और परिवेश धर ने 32 रनों का योगदान दिया।
जांजगीर चांपा की ओर से गेंदबाजी करते हुए बाएं हाथ के गेंदबाज लव्यम राजपूत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 20.4 ओवर में 104 रन देकर 9 विकेट प्राप्त किया ।
इसके पश्चात जांजगीर चांपा ने 362 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 37 ओवर में 6 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं और जीत के लिए 255 रन और बनाने है।
जांजगीर चांपा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान साहबान खान ने 50 रनों का योगदान दिया और प्रवीण कुमार केवट ने 40 रनों का योगदान दिया।
बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद इरफान ,आशीष पांडे और ओम वैष्णव को दो-दो विकेट प्राप्त हुए हैं ।
मैच के निर्णायक मनोज सिंह और पंकज नायडू स्कोरर मोहम्मद जाकिर ऑब्जर्वर शेख अनवर टीम के कोच अभ्युदय कांत सिंह है ।
इसके अलावा राजनांदगांव में चल रहे दूसरा मैच बिलासपुर बनाम प्लेट कंबाइंड के मध्य मैच खेला जा रहा है ।
जिसमें बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाकर आउट हो गई थी ।
जिसके जवाब में प्लेट कंबाइंड ने दूसरे दिन का खेल खेलते हुए 41.2 ओवर में 149 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई ।
और बिलासपुर को पहली पारी में 49 रनो की बढ़त प्राप्त हो गई।
प्लेट कंबाइंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शशांक तिवारी ने 29 रन प्रभात आनंद ने 25 और हर्ष यादव ने 24 रनों का योगदान दिया ।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए बाएं हाथ के गेंदबाज धनंजय नायक ने सबसे अधिक विकेट प्राप्त किया और 15 ओवर में 55 रन देकर 6 बहुमूल्य विकेट प्राप्त किया और स्नेहिल चड्ढा ने भी चार विकेट प्राप्त किया ।
इसके पश्चात बिलासपुर ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक 55 ओवर 6 विकेट खोकर 142 रन बना लिए है।
अब तक 191 रनो की बढ़त बना लिए है ।
बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक सगोरा ने नाबाद 51 रन पर खेल रहे हैं धनंजय नायक ने 38 रनों का योगदान दिया। और अल्तमस खान नाबाद 13 रन पर खेल रहे है।
प्लेट कंबाइंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए शशांक तिवारी ने चार विकेट प्राप्त किया।
मैच के निर्णायक अनिल सिंह और मोहम्मद दाऊद है स्कोरर नंद गिरीश कुमार ऑब्जर्वर अजय तिवारी टीम के कोच सुशांत शुक्ला है ।
कल दिनांक 5 फरवरी को तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा ।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया