Blog

अभियंता दिवस के अवसर पर द एसोसियेशन ऑफ़ वी क्लब एरिया 2 ने किया अभियंताओं का हुआ सम्मान…..डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ने कहा कि किसी भी राष्ट्र और राज्य के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण

*डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वी अनीता फ़रमानिया ने सम्मान समारोह में कहा कि किसी भी राष्ट्र और राज्य के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है*

*भारत के महान इंजीनियर भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया ने अपनी असाधारण दृष्टि और प्रतिभा से भारत में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया*

*आधुनिक भारत के विश्वकर्मा के रूप में बड़े सम्मान के साथ याद किया जाता है*

BILASPUR/ द एसोसियेशन ऑफ़ वी क्लब्स ऑफ़ इंडिया डिस्ट्रिक्ट 323-जी-3 के एरिया 2 की एरिया ऑफ़िसर अलका अग्रवाल द्वारा अभियंता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के उत्कृष्ठ अभियंताओं का सम्मान समारोह खारंग जलाशय खूँटाघाट परिसर में आयोजित किया गया ।
डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वी अनीता फ़रमानिया (मनेंद्रगढ़) ने सम्मान समारोह में मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में कहा कि किसी भी राष्ट्र और राज्य के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। भारत के महान इंजीनियर भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया ने अपनी असाधारण दृष्टि और प्रतिभा से भारत में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया। उन्हें आधुनिक भारत के विश्वकर्मा के रूप में बड़े सम्मान के साथ याद किया जाता है।  आधुनिक भारत के महान अभियंता एवं भारत रत्न से सम्मानित डॉ.मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर शत शत नमन। अभियंता दिवस के इस पावन अवसर पर इस क्षेत्र के अभियंताओं को सम्मानित करते हुये हमें हर्ष हो रहा है।
कार्यक्रम में सुश्री अनिता बैस एवं सुश्री शेफाली साखरिया स्नातक उप अभियंता विद्युत/यांत्रिकी उपसंभाग बिलासपुर, श्री सतीश सराफ कार्यपालन अभियंता(सेवानिवृत्त), श्री मधु चंन्द्रा कार्यपालन अभियंता, श्री विजय कुमार खरे अनुविभागीय अधिकारी (सेवानिवृत्त), श्री धर्मेन्द्र नीखरा अनुविभागीय अधिकारी बांगो परियोजना, श्री राकेश सोनी उप अभियंता को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ठ कार्यों को दृष्टिगत रखते हुये मोमेण्टो, श्रीफल-शाल देकर अभियंता रत्न से सम्मानित किया गया। अभियंताओं ने समारोह में सम्मानित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि इससे उनका उत्साहवर्धन हुआ है, जिससे वे और अधिक दक्षता से कार्य संपादित करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वी अनीता फ़रमानिया(मनेंद्रगढ़), एरिया आफ़िसर एरिया-1 वी पम्मी अरोरा (मनेंद्रगढ़), डिस्ट्रिक्ट सचिव सेवा – वी माधुरी पांडा(डोगरगढ़), सह-सचिव वी सविता गुप्ता(पेंड्रा), माइक्रोचेयरपर्सन  प्रमोटर वी लक्ष्मी यादव(रायपुर), एरिया एडवाइज़र वी नीरज अग्रवाल (बिलासपुर), वी फ़ाउंडर जगदीश सलूजा अतिथि के रूप में उपस्थित रही। एरिया ऑफ़िसर अलका अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *