Blog

अरपापार में कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति,लाखो का कबाड़ बिकने पहुँच गया खपरगंज….पंप हाउस जाने वाला कबाड़ पहुंचा दूसरे कबाड़ी के यहां….कबाड़ी का आरोप एक करोड़ का कबाड़ जप्त कर बेच दिया निगम के कर्मचारियों ने

,

तौलाते हुए फोटो ने खोली पोल, नगर निगम सिस्टम पर उठे सवाल

पहले भी निगम के अफसरों पर लग चुके है जब्त कबाड़ का वारा न्यारा करने का गंभीर आरोप

बिलासपुर।गुरुवार को अचानक निगम और पुलिस ने अभियान चलाकर कबाड़ियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की गई। उसके बाद जब्त कबाड़ को सिटी कोतवाली क्षेत्र के खपरगंज के कबाड़ कारोबारी के यहां बेचने की शर्मनाक घटना ने फिर निगम प्रशासन की फजीहत करके रख दी है। हमारे पास मौजूद तस्वीरों में आप खुद देख सकते है कि कैसे अरपापार सरकंडा के कबाड़ कारोबारियो के ठिकाने से जब्त कबाड़ को बोरी समेत खपरगंज के कबाड़ कारोबारी के यहाँ काऊ कैचर से ले जाकर तराजू में तौल कराया गया है।इस कार्रवाई को लेकर सुबह से चर्चा थी कि चाँटीडीह के जिस चर्चित कबाड़ कारोबारी संतोष रजक के अतिक्रमण को लेकर दबिश देकर कार्रवाई की गई है। वह अवैध है और भूमि पर कब्जा है। यही नहीं बल्कि जिस जगह पर कबाड़ का धंधा होता है वह सड़क पर है और नाली जाम होता है।इधर लाखो का कबाड़ जप्त करके खुलेआम बाज़ार में जब्त कबाड़ को बेचने के इस फोटो ने निगम प्रशासन की कार्रवाई को लेकर फजीहत मचा दी है। जैसे ही मीडिया के कैमरे पर कबाड़ी और निगम अमले की नजर पड़ी ड्राइवर आधा कबाड़ उतारकर आनन फानन में भाग निकला। कबाड़ किसी एक जगह का नहीं बल्कि जितने जगह पर दबिश देकर कबाड़ को को जप्त किया गया है।उतने कबाड़ को बेच दिया गया है।जबकि निगम के अधिकारियों के कहा था कि इसे पंप हाउस में रखा जाएगा लेकिन निगम ने कबाड़ को जप्त करके पंप हाउस में नहीं बल्कि कोनी और खपरगंज के बेच दिया है।

खुलेआम चलता है कबाड़

शहर में कबाड़ का कारोबार खुलेआम चल रहा है। इमरान और जुनैद खान जैसे अन्य कबाड़ी शहर में 80% साम्राज्य चला रहे हैं। मंझले कबाड़ी और छोटे तस्कर इनके कलेक्शन सेंटर के जरिए माल एकत्रित करते हैं। जिसे सीधे रायपुर सिलयारी भेजा जाता है। बर्तन दुकानों में चोरी का तांबा, पीतल और सिल्वर धड़ल्ले से बिक रहा है। कार्रवाई के बावजूद इनकी मजबूत साख और शहर के बीच राजनीतिक संरक्षण होने के कारण ये हर बार बच निकलते हैं।

संतोष से जब्त प्लास्टिक निगम कर्मियों ने महेश कबाड़ी को बेची

सरकंडा में कार्रवाई के दौरान निगम कर्मियों ने संतोष रजक के गोदाम से सरकारी प्लास्टिक जब्त की थी। थोड़ी देर बाद वही प्लास्टिक खपरगंज स्थित महेश कबाड़ी की दुकान में बेच दी गई। मौके पर महेश साहू के भाई ने प्लास्टिक की तौल कराई। महेश साहू पर बिना जीएसटी बिल के चोरी के नए रॉड लाकर रिंग बनाकर बेचने का भी आरोप है। शहर के बीच होने और साख मजबूत होने के कारण वह हर बार कार्रवाई से बच निकलता है।

बर्तन दुकानों में भी खप रहा चोरी का तांबा, पीतल और एल्युमीनियम

बर्तन दुकानों में चोरी का एल्युमीनियम, कॉपर केबल और पुराने बर्तन बिना पूछताछ खरीदे जा रहे हैं। शहर के अधिकांश बर्तन व्यवसायी इस अवैध कारोबार से जुड़े हैं। सरकंडा, शनिचरी, सदर बाजार, तिफरा, मंगला समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी कई बर्तन दुकानें इस काम में शामिल हैं।
शहर में 100 से ज्यादा कलेक्शन सेंटर
शहर के चारों ओर 100 से अधिक मंझले कबाड़ियों के गोदाम और दुकानें इन बड़े कारोबारियों के कलेक्शन सेंटर के रूप में काम करती हैं। मंझले कबाड़ी-छोटे कबाड़ी, चोर-उचक्कों और पन्नी-बोतल बीनने वालों से कबाड़ खरीदकर यहां जमा करते हैं। छंटनी के बाद यह माल बड़े कबाड़ियों को बेचा जाता है, जो वजन कर सीधे रायपुर सिलयारी भेज देते हैं।

सरकंडा वालो पर कार्रवाई लेकिन शहर के और सकरी,सिरगिट्टी वालो पर रहम

नगर निगम और पुलिस की पूरी कार्रवाई समझ से परे है।सिर्फ अरपापार सरकंडा स्थित कबाड़ियों के यहां दबिश देकर कार्रवाई की गई जबकि शहर के सकरी,सिरगिट्टी,खपरगंज,तोरवा,तारबाहर,महाराणा प्रताप चौक में स्थित कबाड़ियों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।जबकि कार्रवाई सभी कबाड़ियों पर होनी चाहिए लेकिन निगम प्रशासन ने भेदभाव करते हुए कुछ लोगो पर रहम कर दिया और कुछ लोगो पर नेताओं के एप्रोच की वजह से छोड़ दिया गया है।

पहले भी कई बार निगम के कर्मचारियों पर लग चुका है आरोप

बता दे इसके पहले भी कई बार नगर निगम के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लग चुका है।निगम कर्मचारी जब कही पर कार्रवाई करने जाते है तो उस वक्त समान को जप्त करते है और उसके बाद उसमें से कुछ सामान गायब कर देते है।जिसको लेकर कई बार तू तू मैं मैं हुआ है और कई बार लिखित शिकायत भी हुई है।लेकिन निगम कर्मियों को किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ा है।

वर्जन
मेरे गोदाम में कार्रवाई करके एक करोड़ के आसपास का माल जप्त किया गया है।जिसे निगम के कर्मचारियों ने बेच दिया है।जिसकी शिकायत कलेक्टर एसएसपी और आयुक्त से की जाएगी

संतोष रजक
कबाड़ी व्यापारी

वर्जन
पूरे शहर के कबाड़ियों पर कार्रवाई होगी।किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।

रजनेश सिंह
एसएसपी बिलासपुर

वर्जन
कबाड़ियों पर कार्रवाई होगी और अवैध कबाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा।पुलिस और निगम की यह संयुक्त कार्रवाई है।

अमित कुमार
आयुक्त नगर निगम बिलासपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *