Blog

अरपा भैंसाझार बैराज का सिंचाई मंत्री केदार कश्यप ने किया निरीक्षण,विभागीय अधिकारियों कि ली बैठक, किया निरीक्षण गृह का उद्घाटन…

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

विधायक अटल श्रीवास्तव नें बैराज में हुए भ्रष्टाचार पर उठाए कई सवाल

स्थानीय नेताओं में विभागीय अधिकारीयों के प्रति काफी नाराजगी

आखिर कब पूरी होगी यह महत्पूर्ण योजना

बिलासपुर /रतनपुर/कोटा – छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना में से एक अरपा भैंसाझार बैराज परियोजना का भूमि पूजन 2012-13 में तत्कालीन उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने किया था लेकिन अरपा भैंसाझार बैराज से बिलासपुर जिला के कई विधानसभा क्षेत्र के किसानों को इसका फायदा मिलना है लेकिन विभागीय नाकामी की वजह से यह काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया जिसमें कई गड़बड़ियां देखने में आई यहां तक यह मामला विधानसभा में उठा था एवं यहां पर हुई गड़बड़ी की जांच करने के लिए विभागीय मंत्री केदार कश्यप, विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक अटल श्रीवास्तव और विशेषज्ञों की टीम के साथ गुरुवार दोपहर में यहां पहुंचे थे….


जहां पर नवनिर्मित निरीक्षण गृह का उद्घाटन करने के बाद विभागीय बैठक ली और बैराज का निरीक्षण किया

जबकि यह 2013 में शुरू हुई इस परियोजना का अभी तक काम पूरा नही हो सका और लागत भी डबल हो गई है

कोटा ब्लाक के भैंसाझार में वृहद सिंचाई परियोजना बैराज का निर्माण हो रहा है। इसके निर्माण में एवं जमीन अधिग्रहण और मुआवजा वितरण में विभाग की ओर से जमकर गड़बड़ी सामने आई है….

कोटा विधायक ने इस पूरे मामले को विधानसभा में उठाया था। विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए विभागीय मंत्री केदार कश्यप को जांच का जिम्मा सौंपा है। इसी सिलसिले में 18 जुलाई गुरूवार को मंत्री केदार कश्यप भैंसाझार पहुंचे हैं। उनके साथ एक्सपर्ट की टीम भी थी जो पूरे डैम और नहरों की जांच करेगी। साथ में बिल्हा, तखतपुर, एवं कोटा के विधायक भी मौजूद रहे l

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव नें बैठक में मंत्री जी के सामने निर्माण में हो रहे लेट लतीफी की वजह से किसानों को नहीं मिल पा रही सिंचाई की सुविधा का मुद्दा उठाया, घटिया निर्माण की वजह से बैराज में दरारें, ठेकेदारों की मनमानी की वजह से परियोजना की लागत बढ़ाने और समय सीमा पर काम नहीं करने का आरोप लगाया एवं हो रहे भ्रष्टाचार पर जांच करने की मांग की जिसपर मंत्री जी एवं सेकेट्री नें कहा जहां गलती हुई है उसे सुधारने और फर्जीवाडे़ की जांच का आश्वासन दिया

वहीं जानकारी ये भी मिली है की बैराज के अन्य मुद्दों पर एई और ठेकेदार को मंत्री नें जमकर फटकार भी लगाई गई है l

नवनिर्मित रेस्ट हाउस का उद्घाटन मंत्री जी नें किया जिसकी लागत लगभग चार करोड़ बताई गई है इस अवसर पर विधायक अटल श्रीवास्तव,विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक धरमलाल कौशिक, भूपेंद्र सवन्नी, वेंकट अग्रवाल, दीपक रजक, मुरारी गुप्ता,सहित भाजपा नेता मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *