Blog

अवैध गांजे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार… कब्जे से 4 किलो 500 ग्राम गाँजा, नगदी 1 लाख 17 हजार रुपए और बाइक जब्त

बिलासपुर। कोटा – एसपी रजनेश सिंह द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध त्वरित और सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हिदायत दिया गया है। इसी क्रम में कोटा पुलिस ने ग्राम कंचनपुर और ग्राम पोड़ी के अरपा नदी के किनारे आरोपी पवन मरावी एवं लोरीक कुमार कुर्रे को अपने मोटर साइकिल टी वी एस स्पोर्ट्स में  मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री और सप्लाई करने निकलने की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया है, जिसमें आरोपी पवन मरावी और लोरिक कुमार कुर्रे के कब्जे से 4.500 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा , 01 नग मोटर साइकिल  टी वी एस स्पोर्ट्स  , 01 नग इलेक्ट्रॉनिक तराजू,  01 नग काटा वाला तराजू और 117260 रुपए नगदी रकम जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, वही प्रकरण के फरार आरोपी रामेश्वर नेटी की तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक ओंकार बंजारे , आरक्षक भाेप साहू, आरक्षक शैलेंद्र दिनकर, महिला आरक्षक पूर्णिमा सिदार एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *