Blog

अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस का कड़ा प्रहार

4 आरोपियो के कब्जे से अलग – अलग कुल 525 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त

500- 600 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर मौके पर नष्टीकरण

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा जिला में अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध त्वरित व सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुभागीय पुलिस अधिकारी कोटा नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में कोटा पुलिस द्वारा सुदनपारा कोटा में मुखबिर की सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही किया गया जो अलग- अलग जगह से आरोपी संदीप नेताम पिता शांतनु उम्र 23 वर्ष पता सुदनपारा कोटा के कब्जे से 150 लीटर कच्ची महुआ शराब, आरोपी विक्रम मरावी पिता विनोद उम्र 20 वर्ष पता सूदन पारा को के कब्जे से 120 लीटर कच्ची महुआ शराब, आरोपिया जमीला नेताम पति नवल नेताम उम्र 27 वर्ष पता सूदन पारा कोटा के कब्जे से 120 लीटर कच्ची महुआ शराब और पन्ना बाई नेताम पति दिलीप नेताम उम्र 40 वर्ष पता सूदन पारा कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर के कब्जे से 135 लीटर
कुल 525 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 55,000 रुपए जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत‌् कार्यवाही की गई है। इस दौरान शराब बनाने हेतू प्लास्टिक के डिब्बो में छुपाकर रखे गए करीब 500- 600 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर मौके पर नष्टीकरण किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक राज सिंह, उ.नि मीना सिंह ठाकुर, सउनि. एन.आर.साहू, हेमंत पाटले, प्रा.आ रविन्द्र मिश्रा, सनत पटेल,प्रेम प्रकाश कुर्रे आर. भोप साहू , संतोष श्रीवास, अजय सोनी, सोमेश्वर साहू ,जलेश्वर साहू, अखिलेश पारकर, विनोद केवट,महिला आरक्षक दिपिका लोनिया का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *