अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा महिला सहित 4 आरोपियों से 70 लीटर शराब जब्त

बिलासपुर । जिले में नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने एक बार फिर चेतना अभियान के तहत अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। शनिवार को कोनी थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब की बिक्री की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर 70 लीटर अवैध शराब जब्त की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को कोनी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम घुटकू और जलसो में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना पाकर पुलिस ने तुरंत छापेमारी की कार्यवाही की। पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के ठिकानों पर रेड डाली। पुलिस ने छापेमारी के दौरान चार आरोपियों के कब्जे से कुल 70 लीटर अवैध शराब जब्त की। इनमें से 61 लीटर कच्ची महुआ शराब और 9 लीटर देशी प्लेन शराब थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी जितेंद्र लोनिया के पास से 24 लीटर महुआ शराब, भगवती वर्मा से 50 शीशियों में भरी 9 लीटर शराब, शुभम लोनिया के पास से 18 लीटर कच्ची महुआ शराब और राजकुमार वर्मा के पास से 19 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है।

इन चारो आरोपियों
जितेंद्र लोनिया पिता फूलचंद लोनिया उम्र 20 वर्ष निवासी स्टेशन पारा खोली घुटकू थाना कोनी,भगवती वर्मा पति स्व. परसराम वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी घुटकु. शुभम लोनिया पिता पुरुषोत्तम लोनिया उम्र 25 वर्ष निवासी घुटकू थाना कोनी और राजकुमार वर्मा पिता लखन लाल उम्र 60 वर्ष निवासी जलसो थाना कोनी जिला बिलासपुर के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।