अवैध शराब फैक्ट्री से दो महिला समेत पांच गिरप्तार

307 लीटर शराब समेत 1800 किलोग्राम लहान बरामद
बिलासपुर।पुलिस और आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी कोचिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने अलग अलग कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो अवैध शराब फैक्ट्री में दबिश दिया है।दोनो ही मामलो में आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है। बावजूद इसके क्षेत्र में कोचियों की गतिविधियां बन्द होने का नाम ले रही है।

आबकारी विभाग की टीम ने कलेक्टर के आदेश पर कोनी के घुटकू समेत सीपत चकरभाठा थाना क्षेत्र में कार्रवाई को अंजाम दिया है। रेड कार्रवाई के दौरान टीम ने खुले मैदान में शराब बनाते फैक्ट्री को कब्जे में लिया है। अलग अलग कार्रवाई में शराब और लहान बरामद हुआ है। घुटकू,चकरभाटा और सीपत में अलग अलग ठिकानों में कार्रवाई की है।
*बाज नहीं आ रहे शराब बेचने वाले कोचिया*
पुलिस और आबकारी विभाग की टीम कोचियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी कोचिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। तीन दिन पहले ही एक दिन के अन्तराल मे पुलिस और प्रशासन ने तखतपुर क्षेत्र में शराब फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों को जेल दाखिल कराने के साथ ही भारी मात्रा में शराब और लहान बरामद किया। बावजूद इसके कोचियो में कार्रवाई का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
*खुले मैदान में शराब भट्ठी*
पिछली दो कार्रवाई के बाद एक बार फिर आबकारी ने कोनी थाना क्षेत्र के घुटकू, चकरभाठा थाना क्षेत्र के नागराडीह और सीपत थाना के खम्हरिया गांव में रेड कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने घुटकू में रेल लाइन पार खुले मैदान में शराब बनाते फैक्ट्री को जब्त किया।
अलग अलग पांच ठिकानों में रेड कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम ने दो महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 307 लीटर कच्ची महुआ शराब समेत करीब 1800 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया है। आबकारी टीम ने कोनी थाना के घुटकू स्थित खोलीपारा में सुमन लोनिया से 160लीटर महुआ शराब और 525 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया है। चकरभाठा थाना के नगाराडीह में रीना बंजारे से 60 लीटर महुआ शराब और 375 किलोग्राम महुआ लहान जब्त हुआ है। सीपत थाना के खम्हरिया में संतोषी से 9 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है।
*पांच आरोपियों को भेजा गया जेल*
नगाराडीह में कार्रवाई के दौरान लावारिस प्रकरण दर्ज किया गया है। नाला किनारे 78 लीटर कच्ची शराब के अलावा 850 किलोग्राम लहान कब्जे में लिया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59(क) का अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों को जेल भी दाखिल कराया गया है।