आंध्र हायर सेकेंडरी स्कूल की मनमानी
कलेक्टर के आदेश की उड़ा रहे धज्जियाँ, ठंढ में बच्चों की टाइमिंग में नही किया बदलाव,
बिलासपुर । जिले में निजी स्कूलों की मनमानी चरम पर है। जिसको रोकने स्कूल शिक्षा विभाग की सारे कोशिशें नाकाफी साबित हो रही है। जिनसे उनके हौसले बुलंद होते जा रहे है। स्कूल प्रबंधन की मनमानी का ताजा मामला रेल्वे परिक्षेत्र में संचालित आंध्र हायर सेकेंडरी स्कूल का प्रकाश में आया है। जहा जिला कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशों को ताक में रखकर मनमानी समय में स्कूल का संचालन प्रंबधन द्वारा किया जा रहा है। कड़ाके कि ठंड और देश में तेजी से एचएमपीवी यानी ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस के फैलने की आशंका के बीच आंध्र हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा बच्चो को निर्धारित समय से एक घंटे लेट में बच्चो को छुट्टी दी जा रही है। जबकि जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने 16 दिसंबर 2024 को जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को 4 बजे तक स्कूलों की छुट्टी हर हाल में करने के निर्देश जारी किया था। जिसका परिपालन अन्य स्कूल तो कर रहे है। लेकिन रेल्वे परिक्षेत्र में संचालित आंध्र हायर सेकेंडरी स्कूल जिला कलेक्टर के आदेश का खुला उलंघन कर रहे है। यहां तक बच्चो के स्वास्थ्य को लेकर उनकी लापरवाही साफ तौर पर झलक रही है। इस पुरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू ने भी जिला कलेक्टर अवनीश शरण के द्वारा स्कूल संचालन के लिए किए गए निर्धारित समय का अनुपालन नहीं करने को गलत माना है और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। अब देखना होगा बच्चे के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले आंध्र हायर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कब तक कार्यवाही होती है।
स्कूल का संचालन के लिए लेते है शासन से राशि, लेकिन प्रशासनिक आदेश को नहीं देते है तवज्जों
रेल्वे परिक्षेत्र में संचालित आंध्र हायर सेकेंडरी स्कूल एक अनुदान प्राप्त संस्था है। जो स्कूल के सफल संचालन के लिए शासन से अनुदान के रूप में मोटी राशि लेते है। लेकिन जब बात प्रशासनिक निर्देशों की आती है। तो उसपर स्कूल प्रबंधन के कान में जूं तक नहीं रेंगता है। या यूं कहे उन्हे शिक्षा विभाग के सुस्त कार्यप्राणी पर गहन अध्ययन कर चुके है और उनको यकीन है। कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से उनके खिलाफ़ कोई कार्यवाही हो ही नही सकती है। तभी तो जिला कलेक्टर अवनीश शरण के बच्चो के हित में लिए गए निर्णय का खुला उलंघन करने का दुस्साहस आंध्र स्कूल प्रबंधन करने में रत्ती भर भी नही सोच रहा है।
महिला टीचरों को प्रताड़ित करने का भी आरोप,, नौकरी के दबाव में अब तक नहीं की गई शिकायत
रेल्वे परिक्षेत्र में संचालित आंध्र हायर सेकेंडरी स्कूल में कड़ाके कि ठंड में बच्चो को देर शाम तक स्कूल में रोका तो जा ही रहा है। इसके साथ साथ महिला टीचरों को भी जबरन प्रताड़ित किया जाता है। जिन्हे स्कूल की छुट्टी होने के दो दो घंटे तक उन्हे बे वजह स्कूल में रोका जाता है। मामले में टीचरो द्वारा नौकरी के दबाव में अब तक कोई शिकायत इस मामले में नही की गई है। लेकिन अब उनके भी सिर से पानी निकलने लगा है। हालाकि इस मामले में जांच के बाद भी वास्तविक स्थित साफ़ हो सकेगी।