Blog

आईपीएल सट्टा खिलाने सटोरियों की सक्रियता बढ़ी….सटोरियों पर पुलिस की नजर…..कुख्यात सटोरिए भी पुलिस से बचने कर रहे सौदेबाजी….

बिलासपुर। आईपीएल क्रिकेट सट्टा का नाम सुनते ही सटोरियों के चेहरे खिल जाते है।यही कारण है कि सटोरियों ने सेटिंग करने का काम शुरू कर दिया है। हाई प्रोफाइल सेटिंग को लेकर इन दिनों अफवाहों का बाजार गर्म है।इसमें एक कुख्यात सटोरी का नाम सबसे सामने और खुलकर आमने आ रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक सटोरी है जो इन दिनों आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने के लिए लाखों का सट्टा दांव पर लगवा रहा है।इसके लिए बड़े और रसूखदार लोगों से संपर्क करके ऑनलाइन सट्टा की पूरी तरह से तैयारी कर चुका है।इसके लिए वह एक निश्चित स्थान और ग्राहकों को भी खोज लिया है। जिसकी भनक किसी को नहीं है।

आईपीएल क्रिकेट सट्टा के होती है लाखों की कमाई

सूत्र बता रहे है कि इसमें हजारों नहीं बल्कि लाखों की कमाई होती है और इसी लिए सटोरी ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर ग्राहकों को ज्यादा पैसा का मुनाफा देकर अधिक से अधिक पैसों पर हार जीत का दांव लगवा देते है।बता रहे है कि हर ओवर,हर रन और विकेट में भी सट्टा लगाया जाता है।जिसकी बोली ज्यादा रहती है।

कुख्यात सटोरी हुए सक्रिय

बिलासपुर शहर एक ऐसा शहर है जिसमें सटोरियों की संख्या ज्यादा है कई बार पकड़ा जाते है और फिर से सट्टा खेलने और खिलाने लग जाते है।आईपीएल क्रिकेट सट्टा सबसे ज्यादा लगता है।जिसमें सटोरी मिलकर काम करते है।

पुलिस की नजर है आईपीएल सट्टा खिलाने वाले सटोरियों पर

सूत्र बता रहे है कि आईपीएल सट्टा खिलाने वाले क्रिकेट प्रेमियों से संपर्क करके हार जीत पर दांवलगवाने वालो से संपर्क करके लाखों का सौदा कर चुके है। हालाकि पुलिस ऐसे लोगों पर नजर भी रखी हुई है जो सट्टा खिलाने और खेलने का काम करते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *