Blog

आज बिलासपुर में होगी ‘संविधान बचाओ रैली’,

तैयारियों को लेकर कांग्रेस की बैठक हुई पूरी

बिलासपुर । एआईसीसी एवं पीसीसी के निर्देश पर 1 जून को दोपहर 3 बजे ‘संविधान बचाओ रैली’ का आयोजन किया जाएगा। यह रैली अंबेडकर चौक से शुरू होकर मध्य नगरी चौक सदर बाजार जूना बिलासपुर होते हुए गांधी चौक तक निकाली जाएगी। रैली का उद्देश्य संविधान की रक्षा और जागरूकता फैलाना है। इस जिला स्तरीय रैली में एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय जांगीड़, एआईसीसी सचिव एवं विधायक देवेंद्र यादव और जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उनके नेतृत्व में यह रैली शहर में जनसंपर्क और संविधान के महत्व को लेकर संदेश देगी। रैली की तैयारियों को लेकर कांग्रेस भवन बिलासपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शहर और ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों, ब्लॉक अध्यक्षों, पार्षद और प्रत्याशियों और सभी अनुशांगिक संगठनों के अध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय ने की। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को रैली की सफलता हेतु वार्ड स्तर पर जनसंपर्क, प्रचार और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में संगठन को मजबूत करने और आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करने पर भी जोर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *