Blog

आदतन गुंडे बदमाशों का तारबाहर पुलिस ने निकाला जुलूस

गुंडे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

जुलूस निकालकर भेजा न्यायालय में

बिलासपुर। तारबाहर थाना क्षेत्र में गुंडागर्दी और मारपीट कर अशांति फैलाने वाले आरोपियों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।पुलिस ने सार्वजनिक रूप से जुलूस निकालकर इन बदमाशों को न्यायालय में पेश किया है।

तारबाहर पुलिस के अनुसार,पुलिस के शिकंजे में आए आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में अपराध कर रहे थे और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बनाकर रखे हुए थे। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद उनका जुलूस निकालकर कोर्ट ले जाया गया।
तारबाहर पुलिस ने बताया कि सरकंडा निवासी लूटू पाण्डेय और अन्य अलग अलग जगहों में रहने नानू और अमन यादव क्षेत्र में गुंडागर्दी करते है और आतंक फैलाकर लोगों में डर बनाने की कोशिश कर रहे थे।जिसकी सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली। पुलिस ने तीनों को पकड़कर सुधर जाने और गुंडागर्दी बंद करने की बात कही,लेकिन तीनों ने पुलिस के सामने भी अपनी अकड़ कम नहीं की।जिसके कारण पुलिस ने आज उनका जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया।

बॉक्स

जिले में आदतन बदमाश और गुंडागर्दी करने वाले के खिलाफ कई मामले दर्ज

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लूटू पाण्डेय के खिलाफ जिले के कई थाने में अपराध दर्ज है। जिसमें ज्यादातर मामले मारपीट और गुंडागर्दी के है।जिसके लिए फाइल तैयार करके कलेक्टर एसपी को भी सूचित किया जायेगा
और कोशिश किया जायेगा कि जिला बदर की कार्यवाही हो

वर्जन
आरोपियों ने इलाके में माहौल खराब करने की कोशिश की थी। पुलिस की सख्त कार्रवाई से संदेश दिया गया है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।इसमें से लूटू पाण्डेय आपराधिक किस्म का लड़का है जिसके खिलाफ जिले में करीब 17 मामले दर्ज है।
जेपी गुप्ता
थाना प्रभारी तारबाहर थाना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *