Blog

आदित्य ब्यादवाल के ऑलराउंड प्रदर्शन से बिलासपुर ने बनाई पहली पारी में बढ़त…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मेंस अंडर 16 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें बिलासपुर अपना दूसरा मैच दिल्लीरझरा में मैदान में रायपुर ब्लू के मध्य 11 मई को प्रारंभ हुआ।

जिसमें बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

और पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 188 रन बनाकर आउट हो गई,
बिलासपुर की ओर से प्रारम्भिक बल्लेबाज आदित्य ब्यादवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 119 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 84 रन बनाए, इसके अलावा अंश कोरी 48 रन और चेतन कुमार ने 26 रनों का योगदान दिया।

रायपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए मानस मूलचंदानी ने 3 विकेट, दिव्यांश राजपाल, आदित्य चौहान और अर्पित चंद्राकर ने दो दो विकेट प्राप्त किए।

इसके पश्चात रायपुर ब्लू ने पहले और दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 59.5 ओवर में 182 रन बनाकर आउट हो गई।

रायपुर ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अंशुमान ठाकुर 77 रन, चिराग मरवानी ने 34 रन और अज़ान आलम ने 26 रनों का योगदान दिया।

बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य ब्यादवाल ने 3 विकेट ,जैद अनवर, लक्षित कार्तिकेयन और अनंत प्रताप सिंह ने दो दो विकेट प्राप्त किए।

इस तरह बिलासपुर ने पहली पारी में रायपुर ब्लू से 6 रनों का बढ़त बना ली है।

इसके बाद बिलासपुर ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए 27 ओवर में एक विकेट खोकर 89 रन बना लिए हैं।
जिसमें Aditya ब्यादवाल ने दूसरे पारी में भी अर्धशतक पूरा करते हुए 67 गेंदों में 56 रन बनाए, काव्यांश वाधवानी ने नाबाद 27 रन पर खेल रहे है और उसके साथ राजवंश भाटिया नाबाद खेल रहे है।

रायपुर ब्लू से एक मात्र विकेट आदित्य चौहान को प्राप्त हुए।

कल दिनांक 13 मई को तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा।
मैच के निर्णायक महेश वर्मा और अशोक रिग्री है, ऑब्जर्वर कमल घोष और स्कोरर महेंद्र साहू है बिलासपुर टीम के कोच सैयद जावेद अली और मोईन मिर्ज़ा है।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *