Blog
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई…..500 लीटर से अधिक महुआ शराब जप्त….कलेक्टर के निर्देश पर कुम्भकर्णीय नींद से जागा आबकारी विभाग…..देखिए VDO

जिले के कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर हुई कार्रवाई
आबकारी विभाग के हाथ कांपते थे कार्रवाई करने में
शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग आनन फानन में पहुंचा मौके पर
KKC BIG BREAKING बिलासपुर- अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई…..500 लीटर से अधिक महुआ शराब जप्त…..गनियारी के तलाब में छुपा कर रखा गया था 5 हजार महुआ लहान भी जप्त…..मौके पर पहुंची आबकारी विभाग तलाब से महुआ लहान को निकालने की कर रही है कार्रवाई….आपको बता दे बिलासपुर जिले के आबकारी विभाग की कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर हुई है अन्यथा ऐसा लग रहा था की यह मामला भी सेटलमेंट हो जाता…जैसे पहले होता रहा है…..चूँकि यह शिकायत कलेक्टर के पास हुई और जिले के मुखिया के निर्देश पर दबिश देकर छापा मारा गया तब खुलासा हुआ….