Blog

आम आदमी पार्टी के बिलासपुर जिला कार्यालय का उद्घाटन संपन्न, आगामी नगरीय निकाय चुनाव में अपने दम पर पार्टी लड़ेगी चुनाव – आम आदमी पार्टी

बिलासपुर / सिद्ध शिखर अपार्टमेंट के पास रिंग रोड नंबर 2 पर नर्मदा नगर में आम आदमी पार्टी के बिलासपुर जिला कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू के द्वारा किया गया।

आज के इस कार्यालय के उद्घाटन के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू जी के साथ सरदार जसबीर सिंह स्टेट जनरल सेक्रेटरी (ऑर्गेनाइजेशन), प्रियंका शुक्ला स्टेट वाइस प्रेसिडेंट ,सूरज उपाध्याय मुख्य प्रवक्ता प्रदेश, अभिषेक मिश्रा स्टेट संगठन मंत्री, संजीत विश्वकर्मा स्टेट प्रेसिडेंट (एक्स सर्विस मैन विंग),अरुण नायर प्रदेश अध्यक्ष (यूथ विंग ), खगेश चंद्राकर जिला अध्यक्ष, प्रमोद पटेल जिला सचिव , अरविंद पांडे जिला कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे ।
प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने पार्टी की पदाधिकारी एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं को बिलासपुर जिला कार्यालय के उद्घाटन का बधाई देते हुए नगरीय निकाय चुनाव के लिए कमर कसने को कहा साथ ही बूथ लेवल तक पार्टी के विकास को लेकर चर्चा की गोपाल साहू के उद्बोधन के पश्चात सरदार जसबीर सिंह, वदूद आलम सूरज उपाध्याय ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तदपश्चात सभी ने स्वल्प आहार काआनंद लिया । साथ ही बिलासपुर शहर की ही नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला एवं संगठन मंत्री अभिषेक मिश्रा के द्वारा बिलासपुर लोकसभा के साथियो के साथ नगर निकाय चुनाव की चुनाव को लेकर कार्यकर्ता गण के साथ संवाद किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात दोपहर 2:30 बजे नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू जी के साथ संगठन के सभी साथी बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकार साथियों से रूबरू हुए एवं पत्रकार साथियों को बिलासपुर जिला कार्यालय खुलने की जानकारी ‘एवं सभी 70 विधानसभाओं में नगरीय निकाय चुनाव में अपना प्रतिनिधि उतरने की घोषणा की और किसी भी दल के साथ गठबंधन नही करके स्वयं के दम पर चुनाव लड़ा जाएगा, उसकी जानकारी दी। पत्रकार साथियों के प्रश्नों के उत्तर देने के दौरान के bjp सरकार पर जमकर निशाना साधा, राज्य में अडानी और दिल्ली से अमित शाह सरकार चला रहे है ना कि राज्य के विष्णु देव साय।

बिलासपुर जिला अध्यक्ष खगेश के द्वरा सभी पदाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यकर्ताओं को जिला कार्यालय के उद्घाटन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी कार्यक्रम के अंत में जिला सचिव प्रमोद पटेल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *