आय से अधिक संपत्ति मामले में DEO के ऊपर अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं….आख़िर किसके आदेश का है इन्तज़ार ,,,,

बिलासपुर – बिलासपुर जिले में जिला शिक्षा अधिकारी पद पर पदस्थ टीकाराम साहू के ऊपर आय से अधिक संपत्ति मामले में एफ़ आई आर दर्ज करने के बाद आज दिनांक तक इन्हें बिलासपुर जिले से नहीं हटाया गया है , बता दे की बिलासपुर जिले के डीईओ टीकाराम साहू के ऊपर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओ के तहत् एफ़ आई आर दर्ज किया गया था, जिसमे इनके निवास कवर्धा व बिलासपुर में सरकारी आवास में भी छापा भी मारा गया था, व जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भी दस्तावेज खँगाले गये थे जिसमे करोड़ों रुपयों की आय से अधिक की संपत्ति अर्जित की गई थी, लेकिन आज दिनांक तक नियमानुसार बिलासपुर से इस पद से हटाया नहीं गया।
क्या कहता है सामान्य प्रशासन विभाग का नियम – बता दे की सामान्य प्रशासन विभाग के नियमानुसार यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओ के तहत् एफ़ आई आर दर्ज किया जाता है वर्तमान पद्सथापना से
अन्यत्र ग़ैर संवेदनशील पद पर किया जाये , लेकिन इसके बाद भी आज दिनांक तक टीकाराम साहू अब तक बिलासपुर डीईओ बने हुए है।