आरक्षक भर्ती में अनुसूचित जाति की महिलाओं ने की उचाई में छूट की मांग

कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
युवतियों ने 158 की जगह 153 सेंटीमीटर उचाई की छूट की अपील
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती 2024-2025 के लिए अनुसूचित जाति की महिलाएं शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंची। युवतियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर अवनीश शरण को ज्ञापन सौंपा। युवितयों में नविता सोनी, बेबी निका, पुष्पांजली बरेठ, रितेश पोर्ते, राजमति महेश्वरी और अन्य युवतियों ने उचाई में छुट देने की मांग की है।
युवतियों ने अपने ज्ञापन में बताया कि छत्तीसगढ़ शासन ने आरक्षक भर्ती के लिए एक नई अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें पुरुषों को ऊचाई में छूट प्रदान किया गया है, लेकिन महिलाओं को इस छूट से वंचित किया गया है। युवतियों का कहना है कि महिलाओं और पुरुषों की ऊचाई समान रखी गई है, जो कि महिलाओं के लिए कठिनाई का कारण बन गया है। युवतियों ने यह भी बताया कि वे अनुसूचित जाति से संबंधित हैं और इन जातियों में शारीरिक ऊचाई में कमी पाई जाती है। युवतियों ने 158 की जगह 153 सेंटीमीटर ऊचाई की छूट की अपील की है। युवतियों का कहना है कि शासन से पुरुषों को ऊंचाई में छूट मिलती है तो महिलाओं को भी यह सुविधा देेेनी चाहिए। युवतियों ने मुख्यमंत्री से अपील की कि अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए ऊचाई की सीमा 158 सेंटीमीटर से घटाकर 153 सेंटीमीटर की जाए, ताकि उन्हें भर्ती प्रक्रिया में कोई कठिनाई न हो।