Blog

आरक्षण की समय-सारणी को अस्थायी कारणों से किया गया स्थगित

बिलासपुर । जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायत चुनावों की प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की गई है। छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने नए निर्देश जारी करते हुए बताया कि पंचायत चुनाव 2024-25 की आरक्षण की समय-सारणी को अस्थायी कारणों से स्थगित कर दिया गया है।कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में जारी निर्देशों के अनुसार, पहले निर्धारित चुनाव कार्यक्रम को तत्परता से स्थगित किया गया है। विभाग के माध्यम से कई आदेश क्रमांक जैसे 3127, 3129, 3125 और अन्य को रद्द करते हुए नए आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
इसके अलावा, सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है कि आगामी चुनाव के लिए संशोधित तिथियों और प्रक्रियाओं की जानकारी समय रहते सार्वजनिक की जाएगी। पंचायत चुनावों से जुड़ी नई सूचनाओं के लिए जिला कार्यालय एवं पंचायत संचालनालय द्वारा लगातार अपडेट जारी किए जाएंगे।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि इस परिवर्तन का मुख्य उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करना और प्रशासनिक व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखना है। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *