Blog
आसिफ मेमन को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए राजातालाब वाले घर पर नोटिस चस्पा
खासखबर रायपुर। न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने धोखाधड़ी के मामले में पेशी के दौरान लगातार अनुपस्थित चल रहे कांग्रेस नेता आसिफ मेमन के घर पर अगली पेशी में उपस्थित होने नोटिस चस्पा की है। हालांकि यह नोटिस पिछले माह कोर्ट परिसर के दिवाल में चस्पा की गई थी अब तामिल हुई है।इससे पूर्व भी नोटिस भेजी गई थी लेकिन फ़रार आरोपी आसिफ मेनन उपस्थित नहीं हुए।
उल्लेखनीय है की आसिफ मेमन के खिलाफ सिविल लाइन थाने में दर्ज है धोखाधड़ी का मामला। वह दो साल से फरार बताया जा रहा है। इससे पहले भी कोर्ट ने घर नोटिस चस्पा किया था। इस बार चस्पा की गई नोटिस में उन्हे 3 जनवरी 2024 को कोर्ट में पेशी के लिये उपस्थित होने कहा है।