Blog

इंस्टा माफिया पर पुलिस का प्रहार, दबंगई और आतंक फैलाने वाले इंस्टा आईडी धारकों ने माफी मांग वीडियो किया जारी, पुलिस ने बदले बायो

– इंस्टा माफिया पर पुलिस ने प्रहार करते हुए स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर अपराध का महिमा मंडन नहीं चलेगा। हजारों की संख्या के फॉलोअर वाले इंस्टाग्राम आईडी पर से आपत्तिजनक और हिंसक भाषा के कंटेंट को सुधरवा आईडी धारकों से थाने बुलवा मांगी मंगवाई गई और अपराधों का भविष्व में इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों में महिमामंडन नहीं करने का संकल्प दिलवाया गया।

बिलासपुर। सोशल मीडिया पर खुद को ‘माफिया’, ‘हैबिचुअल ऑफेंडर’ और ‘कब्रिस्तान एड्रेस’ जैसे खतरनाक नामों से पेश करने वाले युवकों पर बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना सिविल लाइन की टीम ने ऐसे युवकों की पहचान कर उन्हें थाने बुलाया और इंस्टाग्राम प्रोफाइल से आपत्तिजनक कंटेंट व हिंसक भाषा हटवाई। साथ ही, उनके बायो में सुधार कराकर सामाजिक रूप से मर्यादित आचरण अपनाने का संकल्प भी दिलवाया गया।

बिलासपुर पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम को ऐसे कई इंस्टाग्राम प्रोफाइल मिले थे, जिनके माध्यम से अपराध, दबंगई और डर का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। इन प्रोफाइलों में हज़ारों की संख्या में फॉलोअर्स थे, जिससे नकारात्मक प्रभाव समाज पर पड़ रहा था। ये हिंसक शब्दों और कंटेंट से हिंसा, दबंगई और आपराधिक मानसिकता को बढ़ावा दे रहे थे।

ऐसे प्रोफाइलों को पुलिस ने चिन्हित किया जिन प्रोफाइलों में प्रयुक्त भाषा व कंटेंट समाज में भय व वैमनस्य की भावना को जन्म दे सकते थे। इन प्रोफाइलों पर हजारों की संख्या में फालोवर्स थे,जिनके माध्यम से यह आपत्तिजनक विचार और डर का माहौल समाज में फैलाया जा रहा था।

थाने बुलवाकर हटवाया गया कंटेंट:–

ऐसे कंटेंट पोस्ट करने वाले युवकों को थाने में बुलाकर युवकों से न सिर्फ आपत्तिजनक पोस्ट हटवाए गए, बल्कि उनके इंस्टाग्राम आईडी और बायो भी बदलवाए गए। अब इनके बायो में @mafia_raja_bhai.bsp अब @raja_ab_sudhar_gaya_hu हो गया है, और @mr_swaraj_king_504 अब @swaraj_sudhar_gaya_hu बन चुका है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल यदि कानून व्यवस्था को चुनौती देने या हिंसा फैलाने के लिए किया गया, तो कड़ी कार्रवाई होगी। इन सभी युवकों के विरुद्ध पृथक रूप से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई।

प्रमुख नाम और प्रोफाइल परिवर्तन:–

1.  *Swaraj Kurre*
•   *Old ID*: @mr_swaraj_king_504 → *New ID*: @swaraj_sudhar_gaya_hu
•   *Bio बदला:* “Habitual Offender” → “#BilaspurPolice ने सुधारा”
  1. Raja Ratre
    Old ID: @mafia_raja_bhai.bsp → New ID: @raja_ab_sudhar_gaya_hu
    Bio: “#BilaspurPolice ने सीधा किया”
  2. Pranjal Sharma
    Old ID: @pranjalsharma (Munna Bhaiya) → New ID: @pranjalsharma (Sudhar Gaya Munna)
    Bio बदला: “Naam Badnam 😈 | Address – Kabristan 😡 | No Compromise… only fight 👿🧿”” → “घर लौट आया हूँ थाने से सबक लेकर”
    1. Ashwani Ratre – इनके विरुद्ध भी उपयुक्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
    2. Asif Khan

इन सभी प्रोफाइलों से आपत्तिजनक कंटेंट हटवाया गया और उनसे सार्वजनिक रूप से मर्यादित डिजिटल व्यवहार का संकल्प लिया गया।

पुलिस की अपील:–

सोशल मीडिया का उपयोग यदि अपराध को प्रचारित करने, हिंसा फैलाने, या कानून व्यवस्था को चुनौती देने के लिए किया गया, तो ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस आम जनता से अपील करती है कि ऐसे मामलों की जानकारी संबंधित थाना अथवा साइबर सेल को तत्काल दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *