Blog
उदयन बने जांजगीर चांपा के ट्रैफिक एएसपी
बिलासपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश भर में 13 एडिश्नल एसपी के तबादले किये हैं।
राज्य सरकार ने तबादला आदेश जारी करते हुए सभी को तत्काल हैं ज्वाइन करने निर्देशित किया है।
इसमें श्वेता श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक रेल बनाया गया है। वहीं पंकज चंद्रा को एडिश्नर एसपी पीएचक्यू से कोरबा बटालियन भेजा गया है।। जयप्रकाश बढ़ई असिस्टेंट कमांडेंट दुर्ग, रमा पेटल असिस्टेंट कमांडेंट माना, हरीश यादव को एडिश्नल एसपी सक्ती, जयंत वैष्णव को एडिश्नल एसपी एसटीएफ बघेरा, विवेक शुक्ला को एएसपी अटल नगर बनाया गया है।
वहीं राकेश कुमार कुर्रे को एएसपी पखांजूर, नीतीश कुमार ठाकुर को एएसपी कोरबा, प्रशांत शुक्ला को एएसपी ट्रैफिक रायपुर, पंकज पटेल को एएसपी कोरिया, नेंहा वर्मा को जोनल पुलिस अधीक्षक बस्तर, और बिलासपुर के एएसपी उदयन बेहार को एएसपी ट्रैफिक जांजगीर बनाया गया है।