Blog

” उल्हासनगर धन गुरु नानक दरबार के प्रमुख भाई साहब जसकीरत सिंह एवं भाई साहब त्रिलोचन सिंह बिलासपुर दरबार पहुंचे

बिलासपुर । ‌ धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थॉयरिया सिंह साहिब सिंधी कॉलोनी में उल्हासनगर दरबार के प्रमुख भाई साहब जसकीरत सिंह जी एवं भाई साहब त्रिलोचन सिंह जी आज बिलासपुर दरबार पधारे सारी संगत के साथ सुखमणि साहब, जपजी साहिब , चौपाई साहब का पाठ किया एवं विश्व कल्याण के लिए अरदास की उन्होंने सारी संगत से कहा की सत्संग सेवा एवं सिमरन यही एक ऐसी चीज है जो आपको हर समय सहायता करेगी एवं यही सब कुछ आपके साथ जाएगा,यही हर समय आपकी सहायता करेगा अंत में सारी संगत ने प्रसाद के रूप में लंगर चखा उपरोक्त जानकारी दरबार कैसे वाला डॉक्टर हेमंत कलवानी ने दी इस कार्यक्रम में दरबार के प्रमुख सेवादार भाई साहब मूलचंद नरवानी, पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, विशाल धनवानी, मुरली कुकरेजा, विकास बजाज, गंगाराम सूखीजा , दिलीप जगमलानी,अमर संतानी, अशोक नानवानी, नरेश मेहरचंदानी अनीता नारवानी पलक हरजपाल पलक मखीजा कंचन रोहरा, ज्योति हिंदूजा, पिंकी नागवानी, सोनिया कलवानी ,नीलम कलवानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *