Blog

“एक पेड़ मां के नाम” : बर्जेस इंग्लिश स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

बिलासपुर। पर्यावरण संरक्षण और भावनात्मक जुड़ाव के अनूठे संगम “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत बर्जेस इंग्लिश स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों को वृक्षों के महत्व से जोड़ते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना था।

इस अवसर पर नगर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा, “प्रकृति हमें जीवन जीने की प्रेरणा देती है। यह आवश्यक है कि हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण मिल सके। जब हम एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाते हैं, तो उसमें हमारी भावना और ज़िम्मेदारी दोनों समाहित होती है। जिस प्रकार मां अपने बच्चों को संवारती है, उसी प्रकार हमें उस पौधे की देखभाल करनी चाहिए।

सीडीबीई सचिव श्री जयदीप रॉबिन्सन ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाना उनका लक्ष्य है ताकि छात्र-छात्राओं को हरियाली और स्वच्छ वातावरण का अनुभव हो तथा वे प्रकृति के महत्व को समझ सकें।

विद्यालय की प्राचार्या निशिता हंसा दास ने बच्चों को “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने और पौधों की नियमित देखभाल के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, बर्जेस हिंदी माध्यम के प्राचार्य श संगम शुक्ला, मिशन स्कूल की प्राचार्या तनुजा पॉल, सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं शिक्षा बोर्ड सदस्य पी.आर. पॉल, शिक्षकगण, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बच्चों ने अपनी माताओं के साथ मिलकर विभिन्न पौधों का रोपण किया, जिससे कार्यक्रम एक भावनात्मक और प्रेरणात्मक आयाम प्राप्त कर सका।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इको क्लब के सदस्य सीमा पटेल, रश्मि जेम्स, प्रीति जोशी, फ्लोरि बैपटिस्ट, सीमा सिंह, एस्थर मसीह एवं अभिनव लाल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन शुभोमय सरकार द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *