एक सूना मकान और एक छात्र का कमरा बना चोरों का निशाना
चोरो ने लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ
बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में चोरी की दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। उत्तराखंड घुमने गए परिवार के घर से चोरों ने लाखो का माल पार कर दिया है।तो दूसरी तरफ कालेज के छात्र कें कमरे से अज्ञात चोरो ने लैपटॉप पार कर दिया है।
सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,पुलिस ने बताया कि पहली घटना महावीर सिटी की है। आनंद प्रकाश सिंह अपने पूरे परिवार के साथ 21 मई को उत्तराखंड गए थे। जब वो 30 मई को लौटे तो घर की खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी, मेन गेट का ताला उखड़ा हुआ था,और अलमारी से सोमें, चांदी और नगदी रकम गायब थे।चोरी गए सामान में करीब 8 तोला सोने के जेवर,350 ग्राम चांदी और 60 हजार रुपये नकद शामिल हैं। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में 6 संदिग्ध युवक फुटेज में कैद हुए हैं। जिन्हें अब पुलिस तलाश रही है।इसी तरह दूसरी घटना गया विहार की है,जहां बीटेक का छात्र शुभम ठाकुर 29 मई की शाम सब्जी लेने गया हुआ था।सब्जी लेकर करीब डेढ़ घंटे बाद वापस लौटा तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और कमरे के अंदर से दो महंगे लैपटॉप गायब थे।शुभम के मुताबिक चोरी हुए लैपटॉप एसर और एमएसआई ब्रांड के हैं,जिनकी कुल कीमत करीब एक लाख रुपये है।उन्होंने खुद कुछ देर तक आसपास पूछताछ की,लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली,तो सरकंडा थाना पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों मामलों में सरकंडा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457 और 380 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
सरकंडा पुलिस सीसीटीवी से चोरों की तलाश में जुटी
सरकंडा पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और चोरों की तलाश में टीम लगाई गई हैं।जिस हिसाब से चोरी हुई है उससे ऐसा लगता है कि चोरों को पूरी जानकारी थी और इसी कारण घटना कों अंजाम दिए है।
वर्जन
दोनों ही मामले में अपराध दर्ज करके अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगो से संदिग्ध लोगो के बारे में पूछताछ की जा रही है।
नीलेश पांडेय
टीआई सरकंडा थाना