एसपी की चेतावनी नहीं मानी, फायनेंस कर्मियों पर एफआईआर
कोनी थाना क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी पुलिस
कंपनी के कर्मचारी ट्रेलर लूट कर ले गए
कोनी क्षेत्र के सेंदरी में हुई वारदात
।
बिलासपुर। एसपी रजनेश सिंह ने गुंडागर्दी करने से फायनेंस कंपनियों को मना किया था। इसके बाद भी किस्त जमा नहीं करने का आरोप लगाकर फायनेंस कंपनी के कर्मचारी ने ट्रेलर वाहन को लूटकर ले गए। वाहन मालिक की शिकायत पर कोनी पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
कोनी पुलिस ने बताया कि रायगढ़ जिला के बोइरदादर निवासी ट्रांसपोर्टर देवेंद्र साहू(35) अपनी मामी के ट्रेलर को पॉवर ऑफ अर्टानी लेकर चला रहे हैं। ट्रेलर को कोयले की ट्रांसपोर्टिंग में लगाया है। कुछ दिनों से आर्थिक दिक्कतों के कारण वह लोन की किस्त जमा नहीं कर पा रहा था। इसकी जानकारी उसने कंपनी के अधिकारियों को दी थी। इसके बाद भी कंपनी के कर्मचारी लोन की किस्त जमा करने के लिए दबाव बना रहे थे। कंपनी के सोहेल खान व अन्य ने उनकी ट्रेलर को कोनी क्षेत्र के सेंदरी के पास रोककर ड्राइवर को धमकाया। फिर ड्राइवर के मोबाइल पर कॉल कर ट्रांसपोर्टर से 25 हजार रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर कर्मचारियों ने ड्राइवर को धमकी देकर ट्रेलर लूटकर ले गए और ट्रेलर को छतौना स्थित यार्ड में खड़ी कर दिया है। कोनी पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच कर रही है।