ऑटो के हैंडल में पैर रखा उसके बाद ऑटो चालक के पेट में ताबड़तोड़ चाकू मारा

चाकू मारने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर
बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगला रोड में ऑटो में बैठने को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने ऑटो चालक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे ऑटो चालक की अंतड़ियाँ बाहर आ गई वही वह मौके पर ही लहूलुहान होकर घायल हो गया।
मामले में सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है,वही घायल ऑटो चालक का उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार ऑटो चालक राजा सिंह ठाकुर मंगला रोड में रावेल जिम के सामने अपनी ऑटो खड़ी कर घर गया था, जहाँ से वापस लौट कर देखा तो अरविंद पटेल ऑटो की हैंडल में पैर रखकर बैठा था, जिसे देखकर ऑटो चालक राजा ने ऐसे नही करने की बात कही जिससे आक्रोशित अरविंद पटेल ने गाली गलौच करते हुए अपने पास रखे चाकू से राजा के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे राजा के पेट की अंतड़ियाँ बाहर आ गई, वही उसके कान की नस भी कट गई, जिसे बचाने घायल राजा की माँ और भाई भी मौके पर पहुँचे जिन्होंने बीच बचाव किया, तब आरोपी अरविंद पटेल मौके से भाग निकला। घटना के बाद परिजन घायल राजा को लेकर हॉस्पिटल पहुँचे, जहाँ उसका गंभीर हालत में उपचार जारी है, वही घायल राजा की ओर से उसकी माँ जागेश्वरी ठाकुर ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अरविंद पटेल के खिलाफ धारा मामला दर्ज कर लिया है।इधर फरार आरोपी की तलाश करके सिविल लाइन पुलिस ने मंगला धुरीपारा में दबिश देकर गिरफ्तार किया उसके बाद कोर्ट में पेश करके जेल दाखिल कर दिया गया है।