Blog

ऑपरेशन प्रहार के तहत दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार….FIR के चंद घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

खासखबर बिलासपुर / दिनांक 15.03.2024 को पीडिता थाना उपिस्थत आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी गई कि वर्ष 2019-20 में वह गोल बाजार स्थित ड्राईफुट दुकान में काम करती थी, अमन दास मानिकपुरी गोल बाजार स्थित मौसाजी होटल मे काम करता था जिससे उसकी जान पहचान अमन दास मानिकपुरी से हुई थी। दोनो एक दुसरे को पसंद करने लगे। अमन दास मानिकपुरी पीडिता को शादी करूंगा कहकर अपने गोडपारा स्थित किराए के मकान में ले जाकर वर्ष 2020 मे ंशारीरिक संबंध बनाया था, पीडिता द्वारा शादी करने बोलने पर बाद में शादी करेगंे कह कर टाल मटोल करता था। अमन दास मानिकपुरी शादी शुदा था जिसका पता पीडिता को चलने पर अनम दास मानिकपुरी द्वारा अपनी पहली पत्नि को तलाक देकर पीडिता से शादी करने का आश्वासन देता था। अमन दास मानिकपुरी पीडिता से वर्ष 2020 से वर्ष 2023 तक लगातार 04 वर्षो तक अपने गोडपारा स्थित किराए के मकान में तथा अलग अलग स्थानो में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीडिता द्वारा शादी करने बोलने पर दिनंाक 30.12.2023 को शादी करने संे इंकार कर दिया, जिससे पीडिता परेशान होकर दिनंाक 15.03..2024 को आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध क्रमांक 140/2024 धारा 376(2)(ढ) भादवि पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को जानकारी दी गयी। मामले की गंभीरता एवं महिला संबंधी अपराध होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपी को तत्काल गिर. करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार के मार्ग दर्शन में निरीक्षक विजय चैधरी के नेतृत्व में आरोपी अमन दास मानिकपुरी पिता हरिहर दास मानिकपुरी उम्र 43 वर्ष निवासी बस स्टैण्ड के पास रतनपुर, हा.मु. दरबार लाॅज के पास तेलीपारा थाना सिटी कोतवाली को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *