Blog

औद्योगिक क्षेत्र में चल रही पान मसाला फैक्ट्री में भारी अनियमितताएं उजागर

आसपास के रहवासियो में बीमारियों का खतरा

तिफरा सिरगिट्टी के जोन अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर । तिफरा सिरगिट्टी जोन के अध्यक्ष ने राजश्री पानमसाला फैक्ट्री के खिलाफ 4 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा है।पार्षद ने सीधे बोला है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।


जिले के सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र में संचालित राजश्री पान मसाला फैक्ट्री में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। स्थानीय नागरिकों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें श्रमिकों की अवैध भर्ती, औद्योगिक नियमों की अनदेखी और पर्यावरणीय उल्लंघन शामिल हैं।
दरअसल ज्ञापन देने पहुंचे लोगो ने कलेक्टर से शिकायत की है। फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा बाहरी श्रमिकों को बिना किसी पुलिस सत्यापन के नियुक्त किया जा रहा है। इससे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का जमावड़ा फैक्ट्री परिसर में हो गया है, जिससे कभी भी कोई बड़ा अपराध घट सकता है। इसके अतिरिक्त, फैक्ट्री में औद्योगिक नियमों का पालन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की औद्योगिक दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। इससे न केवल श्रमिकों की जान खतरे में है, बल्कि क्षेत्रवासियों की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है। फैक्ट्री द्वारा पर्यावरणीय नियमों की भी अनदेखी की जा रही है, जिसके चलते आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री से निकलने वाले अपशिष्ट और धुएं के कारण वायु और जल दोनों प्रदूषित हो रहे हैं। साथ ही, फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की प्रक्रिया में भी अनदेखी की जा रही है। इस कारण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों में भारी रोष व्याप्त है। नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि कानून का पालन सुनिश्चित किया जा सके और जनहित की रक्षा हो सके। स्थानीय नागरिकों ने यह भी कहा है कि यदि इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया गया तो जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा।

*नाराज सिरगिट्टी के लोग बोले बंद नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन*

सिरगिट्टी में रहने वालो का कहना है कि
सिरगिट्टी में रहना मुश्किल हो रहा है। और लगातार बढ़ते प्रदूषण से खाना पीना मुश्किल हो चुका है।इसके साथ ही सांस लेने मे समस्या होती है।
इसके बाद भी जिला प्रशासन बिल्कुल ध्यान नहीं रही है। जबकि पर्यावरण विभाग और नगर निगम के अलावा कलेक्टर को भी कई बार ज्ञापन देकर शिकायत कर चुके है।इसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई है।

वर्जन

निश्चित ही राजश्री पान मसाला से पर्यावरण दूषित हो रहा है और लगातार शिकायत होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।जिसके खिलाफ अब प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही है।

विजय सिंह मरावी
पार्षद एवं जोन अध्यक्ष 2 तिफरा सिरगिट्टी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *