Blog

कंस्ट्रक्शन ठेकेदार को मिली जान से मारने की धमकी……लॉरेंस विश्नोई गैंग का आदमी बताकर ठेकेदार मोनू भार्गव को  धमकाया….बिहार जेल में भी खा चुका है हवा…..मस्तूरी पुलिस ने की कार्रवाई…..

बिलासपुर/ मस्तूरी पुलिस ने आडियो सुनकर तत्काल कार्रवाई की….इसमें मस्तूरी पुलिस ने एक्शन लेते हुए
अपराध दर्ज किया है….खासखबर छत्तीसगढ़ से बात करते हुए मस्तूरी टीआई अवनीश पासवान ने बताया की दरअसल एक आडियो वायरल हुआ था जिसकी खबर हमे भी मिली और इसके बाद संबंधित अफसरो को सूचित किया गया..तब पता चला की इसकी शिकायत भी हुई है….आला अफसरों के निर्देश पर धमकी देने वाले जयराम नगर निवासी युवक नितेश शर्मा उर्फ़ गोलू को गिरफ्तार किया गया…
जिसके खिलाफ कार्रवाई की गयी है…
आपको बता दे कंस्ट्रक्शन ठेकेदार को  जान से मारने की धमकी मिली थी….जिसमे घर मे घुसकर गोली मारने की धमकी दी गयी….और
धमकाने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का आदमी बताया….
फोन कर प्रार्थी को धमकाया…..फिर
धमकी का ऑडियो आया सामने…..
पीड़ित ने पुलिस से की मामले की शिकायत…इसकी लिखित शिकायत आईजी,एसपी मस्तूरी थाना प्रभारी से भी की  गयी है..

..मस्तूरी टीआई ने बताया की पकडे गए आरोपी के खिलाफ बिहार में भी जुर्म दर्ज है और आपराधिक मामले यहाँ पर भी दर्ज है….
चूँकि कही कोई बड़ा हादसा न हो जाए इसके लिए पुलिस ने पहले से कार्रवाई की है…..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *