कक्षा नवमीं की छात्रा ने खुदकुशी की, जांच में जुटी पुलिस….सरकंडा थाना क्षेत्र की घटना
बिलासपुर। कक्षा नवमीं की छात्रा ने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आनन फानन में परिजन ने फंदे से उतारकर बेहोशी की हालत में उसे अपोलो अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों की टीम ने जांच करने के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया। सरकंडा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
सरकंडा पुलिस ने बताया कि
अपोलो में मौत हो गई। रॉयल पैलेस गली निवासी एंजेल जैसवानी पिता संजय जैसवानी (14) कक्षा नवमी की छात्रा थी। पिता संजय राजकिशोर नगर में गुरु कृपा किराना स्टोर्स संचालित करते हैं। 14 दिसंबर की रात 9 बजे संजय दुकान बंद कर घर पहुंचे। उन्होंने खाना निकालने के लिए बेटी एंजेल को आवाज दी, लेकिन एंजेल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद संजय घर के सभी कमरे में जाकर तलाश की तो एक कमरे में एंजेल का शव फंदे पर लटकते मिला। फिर उन्होंने आनन फानन में शव को उतारकर अपोलो अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। पूछताछ में परिजन ने पुलिस को बताया कि एंजेल को मोबाइल रखने की आदत पड़ गई थी। उसे हमेशा मोबाइल से दूरी बनाने की सलाह देते थे। इसके बावजूद वह दिनभर मोबाइल में वीडियो, गेम खेलने में व्यस्त रहती थी। कुछ दिन पहले परिजन ने उसका मोबाइल ले लिया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।