सीपत पुलिस ने अलग अलग दो मामलो में अवैध शराब बेचने वालो पर की कार्यवाही

34 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3400 रूपये किया गया जप्त
आरोपियो को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने लगातार अवैध नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था । इसी क्रम में समाज को नशे के विरूद्ध जागरूकता हेतु जिले में चेतना अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में सीपत थाना को मुखबीर से सूचना मिली कि एक पुरुष और एक महिला बाजार पारा सीपत में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में बिक्री के लिए रखे हुए है। सूचना पाकर सीपत पुलिस टीम में तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही किया। इसमें आरोपी शिवराम वर्मा पिता दुजराम उम्र 26 साल निवासी बाजार पारा सीपत के कब्जे से 14 लीटर देशी महुआ कच्ची शराब कीमती 1400 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है ।इसी तरह प्रिती वर्मा पिता अजय वर्मा उम्र 25 साल निवासी बाजार पारा सीपत के कब्जे से 20 लीटर देशी महुआ कच्ची शराब कीमती 2000 रूपये, कुल 34 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3400 रूपये को जप्त किया गया है। आरोपियो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।