कठपुतली टीम ने ट्रैफिक DSP को किया सम्मानित….DSP ने कहा,अद्भुत और उम्मीद से बढ़कर किया कठपुतली ने अपना काम….
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर / दरसल कठपुतली इन दिनों बिलासपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में पहचान की मोहताज नहीं है….यही कारण की काम करके कठपुतली ने हर जगह पर अपनी पहचान छोड़ी है….इस बार बिलासपुर में भी अपनी एक नयी पहचान बनाकर मिशाल कायम किया है..आपको बता दे यातायात सड़क सुरक्षा यातायात माह के लिए बिलासपुर को सुव्यवस्थित सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और पूरे यातायात पुलिस विभाग को धन्यवाद देते हुए यातायात डीएसपी संजय साहू को बिलासपुर की कठपुतली टीम के सदस्यों द्वारा किरण मोइत्रा और रुपेश कुर्रे द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया…..उन्होंने कहा की ऐसे अधिकारियों की वजह से पूरा विभाग प्रशंसा का पात्र बनता है आगे भी यातायात पुलिस विभाग हमारे बिलासपुर के यातायात को अपने नियमों और जागरूकता द्वारा सड़क यातायात सुरक्षा की सीख देते रहेंगे….
DSP संजय साहू द्वारा पूरे माह कड़ी मेहनत की अनेकों जागरूकता कार्यक्रम सड़क सुरक्षा माह में कराये गये जो हमारे बिलासपुर की ट्रैफ़िक व्यवस्था के लिए अत्यंत ही आवश्यक हैं क्योंकि लोग सारे नियम जानते हैं लेकिन मानते नहीं है…..इस अवसर पर DSP को कठपुतली टीम की संचालिका किरण मोइत्रा ने सम्मानित किया….