Blog
कबीर जयंती एवं ज्येष्ठ पुर्णिमा के अवसर परगार्डन में पौधारोपण

बिलासपुर। कबीर जयंती एवं ज्येष्ठ पुर्णिमा के अवसर पर पंचशील बौद्ध विहार टिकरापारा के बौद्ध उपासक/उपासिकाओं के द्वारा रविंद्र नाथ टैगोर चौक पर स्थित सिटी सेन्टर के समीप गार्डन में पौधारोपण किया गया। जिसमें पंचशील बौद्ध विहार के सदस्य आदरणीय अशोक ठाकरे जी, राजेंद्र गणवीर,एस आर वाल्के, योगेश मानवटकर, महिला उपासकों में ललिता वाहने,मीरा वाल्के,आरती मानवटकर, लोकेश ऊके, प्रथमेश ठाकरे तथा फुले निशुल्क पाठशाला के बच्चे उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि के रूप में चिंटु गुप्ता की उपस्थिति रही।