Blog
कम्प्यूटर ऑपरेटर की लापरवाही से धान खरीदी में हो रहा विलम्ब….अफसरों को है जानकारी….फिर भी हर दिन 9 बजे की बजाये आता है 10 बजे….किसानो में नाराजगी….देखिये तस्वीरें
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर / तखतपुर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित लाखासार में धान खरीदी के दौरान सुबह बजे तक धान खरीदी शुरू नहीं हुआ…चूँकि कम्प्यूटर ऑपरेटर शंकर लाल साहू सुबह 10 बजे तक नही पहुंचा जिसके कारण धान खरीदी नहीं हुआ…
इधर प्रबंधक भागबली यादव का कहना है की मुझे दो जगहों को देखना पड़ता है…जिसके कारण विलम्ब होता है..जिसके कारण किसानो का टोकन भी नहीं कट पा रहा है…यही कारण है की धान खरीदी में लेट होता है…प्रबंधक ने खुद इसमें कम्प्यूटर ऑपरेटर को जिम्मेदार बताया है…..
उन्होंने कहा की कम्प्यूटर ऑपरेटर बिलासपुर से आता है और हर दिन लेट होता है..जिसको कई बार बोला जा चुका है इसके बाद भी अपनी आदतों में सुधार नहीं आ रहा है….