Blog

करवा चौथ त्योहार से पहले फ्री करवा चौथ का आयोजन

जिले भर की महिलाएं हुई शामिल

बिलासपुर।सौभाग्यवती भव: 2025 प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन महिलाओं के व्यस्त जीवन को ध्यान में रखते हुए त्यौहार की जिम्मेदारियां को ध्यान में रखकर करवा चौथ त्योहार से पहले फ्री करवा चौथ का तीसरे साल शानदार आयोजन बिलासपुर के होटल में नवप्रभात सेवा समिति की अध्यक्ष कविता सोनी , राकेश सोनी , डॉ पूनम सिंह ,मृदुला साहू , जोतना मिश्रा, गौरी कश्यप , चंचल सलूजा द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर की पहली महिला महापौर पूजा विधानी एवं भाजपा प्रदेश सचिव हर्षिता पांडे उपस्थित रहे । निर्णायक के रूप में बिलासपुर से गिफ्ट स्पॉन्सर कृति बुटीक संचालिका भारती सालुंके , रायगढ़ से अंकिता कुमारी सौभाग्यवती भव: 2024 रायगढ़ बेस्ट पर्सनैलिटी एवं टॉप यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल विनर , बिलासपुर से डॉक्टर चांदनी गुप्ता क्वीन ऑफ़ छत्तीसगढ़ 2023 एवं तानी शिवहरे सौभाग्यवती भव: 2024 सौभाग्यवती भव: बिलासपुर की सेकंड रनरअप रहे।
सर्व समाज की 70 महिलाओं ने 16 श्रृंगार के साथ अपनी प्रतिभा की प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में 16 श्रृंगार के साथ परिचय प्रतियोगिता एवं प्रतिभा प्रतियोगिता का भव्य समावेश देखने को मिला। सौभाग्यवती भव: 2025 के रूप में सरबजीत कौर दूसरे स्थान पर रिया अग्रवाल एवं तीसरी स्थान पर रश्मि गुप्ता ने अपना नाम अंकित किया। नृत्य प्रतियोगिता में पहला स्थान स्वाती सोनी , दूसरा स्थान रिचा केसरवानी एवं तीसरा स्थान मयूराक्षी ने रखा । गायन की प्रतियोगिता में पहला स्थान चैताली साहू , दूसरा स्थान प्रीति गुप्ता एवं तीसरा स्थान रिया अग्रवाल ने प्राप्त किया।
रंगारंग कार्यक्रम के साथ स्टॉल की भी व्यवस्था की गई थी जिसमें मुख्य रूप से दिव्यांगजनों द्वारा हस्तकला से दिए एवं दिवाली के सजावट के समान का एवं महिलाएं जो घर से ही अपना आत्मनिर्भर कर कर रह उनके लिए भी स्टॉल की व्यवस्था की गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *