Blog

कलयुगी पिता ने बाप-बेटी के रिश्ते को किया शर्मशार….पिता ने अपनी बेटी के साथ बनाया शारीरिक संबध….हमेशा रखता था बुरी नजर…

राजनांदगांव/ पीडिता ग्राम मगरधोखरा थाना छुरिया के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की पीडिता के पिता भुवन कमलेश्वर पिता स्व0 परसराम कमलेश्वर उम्र 50 साल निवासी मगरधोखरा थाना छुरिया जिला राजनांदगांव छ0ग0
पूर्व से ही उस पर गलत नजर रखते थे पूर्व में छेड़छाड़ किए थे जिसके संबंध में अपने रिश्तेदारों को बताई थी 25/7/24 की रात्रि अकेला पाकर जबरन शरीरिक संबंध बनाया है जो अपराध धारा 64-2 (च), 76 BNS का प्रथम दृष्टिया घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुल देव शर्मा, SDOP डोंगरगढ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में आरोपी का पतातलाश किया गया पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया ।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास, महिला सहायक उपनिरीक्षक ए0पी0शीला, एवं सहायक उपनिरीक्षक एस0एल0कंवर आर आशावान वर्मा का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *