Blog

कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों के बीच वृद्धो से केक कटवाकर फल एवं मिष्ठान किया वितरण….इसके बाद बस स्टैंड हनुमान मंदिर में श्री राम रसोई में BIRTHDAY पर दिन भर का खिलाया भोजन…मनीष ने कहा,ऐतिहासिक BIRTHDAY

बिलासपुर / विधायक अमर अग्रवाल के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के द्वारा कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों के बीच वृद्धो से केक कटवाकर फल एवं मिष्ठान वितरण किया गया,
बस स्टैंड हनुमान मंदिर श्री राम रसोई में अमर अग्रवाल के जन्म दिवस पर दिनभर का भोजन दक्षिण मंडल के पदाधिकारी के द्वारा रखा गया भोजन के साथ-साथ फल एवं मिठाई वितरित की गई,

अमर अग्रवाल का गजमाला से मंडल के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता मनीष अग्रवाल महेश चंद्रिका पुरे जुगल अग्रवाल अमरजीत दुआ वीरेंद्र केसरवानी नारायण गोस्वामी अमित तिवारी मोनू रजक साहिल कश्यप अभिषेक राज नीरज वर्मा परेश गुप्ता मनीष गुप्ता गणेश रजक सचिन कहारवार केदार खत्री शिव पटेल श्रीमती शोभा कश्यप मीणा गोस्वामी मीनाक्षी रिंकू सिंह रीना गोस्वामी दीपशिखा यादव संध्या चौधरी आशा निर्मलकर कविता वर्मा चंद्रिका साहू शाहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अमर अग्रवाल के जन्म दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर जन्म दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *