कांकेर में इनामी तीन महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण….
🟪नक्सली गडचिरोली डिवीज़न अंतर्गत गट्टा एल.ओ.एस. में एरिया कमेटी सदस्य (डिप्टी कमांडर) एवं दूसरी टेलर टीम सदस्य के रूप में सक्रिय थी I तीसरी नक्सली मेढ़की एलओएस सदस्य थी।
🟪 छ.ग. शासन की “पुनर्वास नीति” तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैंप स्थापित कर पुलिस एवं सीमा सुरक्षा बल के बढ़ते प्रभाव से किया आत्मसमर्पण I
🟪छ. ग. शासन द्वारा पदों के अनरूप 01 नक्सली पर 05 लाख एवं शेष दो नक्सली पर 1- 1 लाख का है इनाम घोषित ।
🟪 आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने में जी ब्रांच (इंटेलिजेंस) सेक्टर हेड क्वार्टर बी.एस.एफ दुर्ग एवं यूनिट जी सेल 94 वीं वाहिनी का रहा विशेष योगदान I आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत तत्काल 25000-25000 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया I
कांकेर / कांकेर जिला पुलिस और सीमा सुरक्षा बल द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे हैं नक्सली उन्मूलन अभियान, छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति, नक्सलियों की खोखली विचारधारा, शोषण, अत्याचार एवं हिंसा से तंग आकर तथा बी एस एफ के फील्ड जी टीम (इंटेलिजेंस ब्रांच) के अथक अनुकूल प्रयासों एवं सहयोगात्मक प्रेरणा से प्रोत्साहित होकर प्रतिबंधित तीनों महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण।1.सीपीआई माओवादी संगठन अंतर्गत गढ़चिरोली डिवीज़न के भामरागढ़ एरिया कमेटी के गट्टा एलओएस में एरिया कमेटी सदस्य (डिप्टी कमांडर) मोती पोयाम उर्फ़ यमला पिता मंगलू पोयाम उम्र 25 वर्ष, ग्राम – बरदेला, थाना – जांगला, जिला – बीजापुर (छ.ग)
2. गडचिरोली डिवीजन अंतर्गत टेलर टीम सदस्य संचिला मंडावी पिता सोम्बारू मंडावी उम्र 21 वर्ष, ग्राम –उसपर, थाना- भैरमगढ़, जिला – बीजापुर (छ.ग.) जो नक्सली संगठन में क्रमशः वर्ष 2015 और 2020 से सक्रिय थी |3 लखमी पददा पिता मंगलू पददा (काकनार एल ओ एस कमांडर ) , उम्र 20 वर्ष, पता – ग्राम – डोमांज, पोस्ट- कोहकमेटा, थाना – ओरछा, जिला- नारायणपुर, (छ.ग.) जो नक्सली संगठन में 2019 में पार्टी सदस्य के रुप में सक्रिय थी ।
तीनो पर छ.ग. शासन की “पुनर्वास नीति” के तहत कुल 07 लाख रूपये का इनाम घोषित है |
आज दिनांक 24 जुलाई 2024 को आनंद प्रताप सिंह (भापुसे)महानिरीक्षक, फ्रंटियर हेड क्वार्टर (स्पेशल-ऑप्स) भिलाई बीएसएफ, सुंदरराज पी.(भापुसे) पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज , अजय अग्रवाल उप-महानिरिक्षक, (इंटेलीजेंस) ब्रांच फ्रंटियर हेड क्वार्टर (स्पेशल-ऑप्स) भिलाई बीएसएफ, श्री विपुल मोहन बाला, उप-महानिरीक्षक, बीएसएफ, सेक्टर मुख्यालय दुर्ग,श्री के.एल.ध्रुव पुलिस उपमहानिरीक्षक कांकेर रेंज,श्री आई के एलिसेला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कांकेर के दिशा निर्देशन में एवं श्री विपुल मोहन बाला, उप-महानिरीक्षक, बीएसएफ, सेक्टर मुख्यालय दुर्ग, श्री राघवेंद्र सिंह, समादेष्टा, 94 वीं वाहिनी बीएसएफ, श्री सुरेश पाण्डे, द्वितीय कमान अधिकारी (जी), बीएसएफ फ्रंटियर हेड क्वार्टर (स्पेशल-ऑप्स) भिलाई, श्री प्रशांत शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक पखांजूर, श्री रवि कुजूर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इस अवसर पर बी एस एफ और पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
🟧1). आत्मसमर्पित नक्सली मोती पोयाम उर्फ़ यमला का संक्षिप्त विवरण-
नाम – मोती पोयाम उर्फ़ यमला
उम्र – 25 वर्ष
पता – गाँव बरदेला, पो.आ./थाना – जांगला, जिला बीजापुर
इनाम – 05 लाख
▪️वर्ष 2015 में मटवाड़ा एल.ओ.एस के कमांडर रमेश हेमला (मटवाड़ा एल ओ एस ) द्वारा माओवादी संगठन भामरागढ़ एलओएस सदस्य के रूप में शामिल कराई गई ।
▪️वर्ष 2015 में, 15 दिन का शुरुआती प्रशिक्षण प्राप्त किया |
▪️वर्ष 2016-17 और 2018 में MAS (मोबाइल अकादमी स्कूल) और MoMiS (मोबाइल मिलिट्री स्कूल ) से भी प्रशिक्षण प्राप्त किया |
▪️वर्ष 2015 से 2023 तक भामरागढ़ एल.ओ.एस. में सदस्य के रूप में कार्य किया (धारित हथियार .303 राइफल)
▪️अगस्त 2023 में भामरागढ़ एरिया कमेटी में एरिया कमेटी सदस्य के रूप में पदोन्नति हुई एवं डिप्टी कमांडर के पद का कार्यभार की जिम्मेदारी मिली।
▪️अंतिम धारित हथियार एस.एल.आर, (स्वचालित हथियार) 50 राउंड और 03 मैगज़ीन।
जिन घटनाओं में शामिल रही :-
▪️जून 2016 के महीने में, वह अल्दंडी (महाराष्ट्र) में सुरक्षा बल के साथ एक एनकाउन्टर में शामिल थी, जिसमें 02 नक्सली घायल हुए थे।
मई 2017 के महीने में, दरभा (भामरागढ़ एरिया ) फायरिंग घटना में शामिल रही।
मई 2017 के महीने में, करकावाड़ा फायरिंग घटना मे शामिल रही।
2). आत्मसमर्पित नक्सली संचिला मंडावी का संक्षिप्त विवरण-
नाम – संचिला मंडावी
उम्र – 21 वर्ष
पता – गाँव उसपरी, पी.ओ/थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर
इनाम – 1 लाख
वर्ष 2020 में संगठन में शामिल हुई |अगस्त 2020 से मार्च 2021 तक कंपनी नंबर -02 के सदस्य के रूप में शामिल रही
मार्च-अप्रैल 2021 में इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया में ट्रांसफर हुई |
माह अक्टूबर 2021 में, काकुर जंगल एरिया (बालखेरा ) में टेलर टीम सदस्य के तौर पर ट्रांसफर हुआ।
अंतिम धारित हथियार – 12 बोर और 11 राउंड |
आत्मसमर्पण के समय तक टेलर टीम के साथ ही रही थी |
जिन घटनाओं में शामिल रही :-वर्ष 2022 में काकुर जंगल एरिया में माओवादी ग्रुप के साथ सुरक्षा बलों के साथ मुठबेड़ हुआ था जो कि कैंपिंग लोकेशन की जगह से लगभग 1 किमी की दूरी पर हुआ था ।आत्मसमर्पित नक्सली लखमी पददा का संक्षिप्त विवरण-
नाम – लखमी पददा
उम्र -20 वर्ष,
पता – ग्राम – डोमांज,
पोस्ट- कोहकमेटा,
थाना – ओरछा,
जिला- नारायणपुर, (छ.ग.)
लखमी पददा पिता मंगलू पददा (काकनार एल ओ एस कमांडर) 2019 नक्सल संगठन में भर्ती हुई थी। वर्तमान में मेढ़की एल ओ एस सदस्य के रूप में कार्यरत थी तथा सिंगल शार्ट राइफल पकड़ती थी ।किसी महत्त्वपूर्ण घटना में शामिल नहीं थी।