Blog

कांग्रेसियों ने नेहरू चौक पर किया उग्र प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के नेताओं पर लगाए आरोप

बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने नेहरू चौक में संसद में राहुल गांधी के साथ भाजपा सांसदों के द्वारा धक्का मुक्की करना,उनके विरुद्ध एफआईआर कराने के विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसी पहले कांग्रेस भवन में इकट्ठा हुए फिर मुर्दाबाद के नारे के साथ नेहरू चौक में प्रदर्शन किए ।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के हाथों आज संसद में विपक्ष के नेता भी सुरक्षित नही है। कल राहुल गांधी सहित अन्य सांसदों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करना ,एफआईआर कराना प्रजातंत्र का मखौल उड़ाना है,संसद आज असुरक्षित है क्योंकि कोई पिस्तौल लेकर अंदर चला जाता है, कोई किसी की सीट पर 50 हजार की गड्डी छोड़ देता है ,अब तो विपक्ष के सांसद भी भयग्रस्त है। ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा भीम राव अम्बेडकर को जो अपमान किया ,जिससे हर एक वो व्यक्ति जिनका संविधान पर विश्वास है उद्वेलित है ,दलित समाज पूरे देश आंदोलन की राह में चल पड़ा ,कांग्रेस पार्टी नेपूरे देश मे जिला स्तर पर आंदोलन छेड़ा जिससे भाजपा बैकफुट में चली गई और विषयान्तर करने के लिए साजिश के तहत राहुल जी के साथ अशोभनीय व्यवहार और एफआईआर कराई है । महापौर रामशरण यादव ने कहा कि 78 वर्ष की आज़ादी के इतिहास में पहली बार सत्ता पक्ष घृणा और नफरत पैदा करके संसद चलाना चाह रही है,शायद सेनानियों ने कभी सत्ता पक्ष का ऐसा वीभत्स अक्स की कल्पना नही की थी ,जब सत्ता धारी स्वयं डरा हो तो अपने विपक्षी साथियो को वॉक बाण की जगह भय ,डर, और आतंक से पराजित करना चाहता है इतिहास में हिटलर,मुसोलिनी जैसे तानाशाह दर्ज है। उसी मार्ग में भाजपा चल पड़ी है ,जिसे देश देख रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *