Blog

कांग्रेस नेता और होटल व्यवसायी समेत 4 लोग शराब पीते पकड़ाए….गिरफ्तार लोगो की जानकारी,फोटो और डिटेल डालने से बचती रही पुलिस….

छत्तीसगढ़ भवन के गार्डन में खुलेआम पी रहे थे शराब

एसपी के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने मारा छापा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ भवन के गार्डन में शराब पीते हुए कांग्रेस नेता होटल व्यवसायी समेत चार लोग पकड़ाए है।पुलिस ने पकड़े गए शराबियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर छोड़ दिया है।

सिविल लाइन पुलिस से मिली से जानकारी के अनुसार एसपी रजनेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ भवन के गार्डन में कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे है।सूचना पाकर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और शराब पीने वाले शराबियों को पकड़कर थाने ले आई।पकड़े गए 6 लोगों में दो लोगों ने शराब का सेवन नहीं किया था इसलिए उनके खिलाफ किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई। जबकि चार लोग शराब का सेवन किए हुए थे। पकड़े गए शराबियों में कांग्रेस नेता धर्मेश शर्मा,होटल व्यवसायी शरद शर्मा, एसके तिवारी,और संजय माहेश्वरी शामिल रहे जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही हुई है।


*पकड़े गए आरोपी कांग्रेस नेता और व्यवसायी*

खुलेआम शराब पीकर रसूखदारी करने वालो को पुलिस ने नहीं छोड़ा,इनके लिए कई लोगों ने फोन किया और एप्रोच तक दिखाया लेकिन पुलिस ने किसी की एक नहीं सुनी।बल्कि थाने में कार्यवाही की उसके बाद मुचलके में छोड़ा।


*रसूखदार होने का खूब उठाया था फायदा*

कांग्रेस नेता और होटल व्यवसायी अपने रसूख के दम पर कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ भवन में खूब जाम छलकाए है।चूंकि सरकार थी तो किसी ने कार्यवाही करना भी उचित नहीं समझा था,लेकिन इस बार पुलिस के जाल में फंस गए।


*साधारण व्यक्ति रहते तो पुलिस रात भर रखकर छोड़ती*

आम तौर पर देखा गया है कि अगर पुलिस किसी भी मामले में कार्यवाही करती हेयर वह आरोपी साधारण है तो उसे परेशान किया जायेगा और थाने से छोड़ने के लिए पैसा अलग लिया जाएगा।यहां तक रात भर थाने में रखा जायेगा लेकिन रसूखदारों के पकड़ाने से ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि थाने आए और मुचलका पर छोड़ दिया गया।

*पुलिस ग्रुप में डिटेल और फोटो डालने से बचती रही पुलिस*

इसमें सबसे आश्चर्य वाली बात यह भी रही कि अन्य कोई मामला रहता हैं तो पुलिस उसे तुरंत ग्रुप में डाल देती है। लेकिन राजनीतिक मामले से जुड़े हुए लोगों का डिटेल डालने में पुलिस ने उचित नहीं समझा। अगर यही किसी और का छोटा सा भी मामला रहता तो शायद कब का फोटो और डिटेल डाल दिए रहते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *