Blog

कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत बोली,अच्छे मुख्यमंत्री होंगे डॉ.महंत

राज्य की विष्णु सरकार को दिया 3 नम्बर

बिलासपुर। धर्मपत्नी होने के कारण मैं यह दावा कर सकती हूं कि डॉ.चरण दास महंत अच्छे मुख्यमंत्री होंगे। लेकिन मुख्यमंत्री बनने के लिए वही चेहरा काबिल होगा,जिसमें प्रदेश के विकास की ताकत हो,सबको साथ लेकर चलने की क्षमता हो। मुख्यमंत्री कौन बनेगा,इसका फैसला जनता और बड़े नेता ही कर सकते हैं। यह बातें कोरबा की कांग्रेस सांसद डॉ.ज्योत्सना महंत ने बिलासपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

डॉ.ज्योत्सना महंत ने कहा रेल की हालत पहले से ही खराब है। अब तो डेढ़ साल में ही प्रदेश में बिजली की चाल ही बदल गयी है। कांग्रेस नेत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने क्यों कहा कि उनके शरीर में सिन्दूर बह रहा है। वह तो केवल मन की बात करते हैं,लेकिन इतना जरूर कहूगी कि अभी तक पहलगाम के हत्यारों को नहीं पकड़ा गया है। जबकि हत्यारों ने 28 लोगों के सिन्दूर को मिटाया है।
जेडआरयूसीसी की बैठक में शामिल होने कांग्रेस की एकमात्र कोरबा सांसद डॉ.ज्योत्सना महंत बिलासपुर पहुंची। बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी के आवास में पत्रकारों से संवाद किया। डॉ.ज्योत्सना ने बताया  कि कोरोना काल से रेलवे की चाल बिगड़ गयी है। सैकड़ों गाडियों को रोक दिया गया है। जो चल रही हैं उनकी भी हालत ठीक नहीं है। हमने बैठक में दुहराया है कि नई गाड़ियां दी जाए।गाड़ियों की लेट लतीफी पर लगाम लगायी जाए। मामले में रेल मंत्री से भी चर्चा हुई है।उन्होने बताया कि ढाई साल रेल की हालत ऐसी ही रहेगी। देखते हैं कि डेढ़ साल बाद क्या होता। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि बिलासपुर जोन सर्वाधिक राजस्व देता है,लेकिन सुविधाएं ठीक नहीं है।

*सरकारी काम में लेट लतीफी*

प्रदेश की एक मात्र सांसद होने के नाते आपका रेल की चाल को लेकर दिल्ली में क्या भूमिका रही है। ज्योत्सना ने बताया कि हमने ना केवल रेल बल्कि भूविस्थापितों , माइनिंग मजदूरों को लेकर मंत्री से कई बार संवाद किया है। उन्होने कहा कि ढाई साल में सब ठीक कर लिया जाएगा। एक साल बीत गया है..अब डेढ साल इंतजार करेंगे। ज्योत्सना महंत ने कहा कि हमने कई मांग और कई बार किया है। कुूछ होता है कुछ नहीं होता है। उम्मीद है धीरे धीरे सब होगा..सरकारी काम ऐसे ही होता है।

*विष्णु सरकार को तीन अंक*

सुरक्षा कवच के सवाल पर ज्योत्सना ने कहा कि जेआरयूसीसी की बैठक में मुद्दा को उठाया है।काम सरकारी है इसलिए धीमे धीमे हो रहा है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है। लेकिन विकास के नाम कुछ नहीं हो रहा है। सांसद  महंत ने बताया  कि विष्णु देव सरकार को विकास के नाम पर सिर्फ तीन अंक देंगी। क्योंकि जनप्रतिनिधि होने के नाते इससे कम अंक नहीं दिया जा सकता है।

*डॉ.महंत अच्छे मुख्यमंत्री होंगे*

क्या डॉ.चरणदास महंत अच्छे मुख्यमंत्री साबित होंगे। सवाल पर ज्योत्सना महंत ने बताया कि पत्नी होने के नाते कह सकती हूं कि डॉ.महंत अच्छे मुख्यमंत्री साबित होंगे। लेकिन मुख्यमंत्री वही बनेगा जो प्रदेश का विकास करेगा।सबको साथ लेकर चलेगा। और जनता के लिए काम करेगा। मुख्यमंत्री चुनने का अधिकार जनता और हाईकमान को है।

*मुख्यमंत्री बनाने का काम जनता और हाईकमान का*

ड़ॉ.महंत ने इच्छा जाहिर किया था कि  राज्यसभा सांसद बने..सिर्फ दो ही पद रह गये हैं..इसमें एक पद मुख्य मंत्री का भी है। सवाल पर ज्योत्सना महंत ने कहा कि डॉ. महंत ने मंत्री से लेकर कई जिम्मेदारियों को संभाला है। ऐसा उन्होने कभी नहीं कहा कि राज्यसभ जाएंगे।लेकिन इच्छा जरूर थी कि  राज्यसभा जाएं। रही बात मुख्यमंत्री बनने की तो यह काम जनता और हाईकमान का है।

*भारतीय सेना और महिलाओं का अपमान*

सोफिया कुूरैशी पर भाजपा नेता के बयान पर ज्योत्सना महंत ने बताया कि महिलाओ और सेना का अपमान हुआ है। भाजपा नेता का बयान निन्दनीय है।

*प्रदेश में बिजली संकट*

बिजली संकट के सवाल पर कांग्रेस नेत्री ने बताया कि मात्र डेढ़ साल में सरप्लस  बिजली राज्य की चाल बदल गयी है। किसान जनता, व्यापारी सभी लोग परेशान हैं। कहीं ट्रांसफार्मर चल गया है तो कहीं घर का सामान बरबाद हो रहे है। मैने उर्जा मंत्री से इस मसले को लेकर बातचीत की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *