किराना दुकान में घुसा अनियंत्रित ट्रक,दो बच्ची बाल-बाल बची
कोटा थाना क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस
बिलासपुर। तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे स्थित किराने की दुकान में घुस गया। दीवार गिरने से दुकान में बैठी दो बच्चियों को चोट आई है। परिजन ने अस्पताल में भर्ती कराया है। आसपास के लोगों ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।
कोटा पुलिस ने बताया कि ग्राम लोकबंद निवासी कृष्ण कुमार डाहिरे का मेन रोड में घर व किनारे स्थित है। शुक्रवार की सुबह उसकी बहन नीलम डाहिरे (16) भतीजीकु. लियांशी डाहिरे (01) व मां बदनबाई डाहिरे दुकान पर बैठी थी। परिवार के अन्य सदस्य घर निर्माण कार्य में व्यस्त थे। सुबह 7.30 बजे ग्राम करगीखुर्द कि ओर से तेज रफ्तार ट्रक आया और दुकान को जोरदार ठोकर मार दिया। दुकान में बैठी नीलम, कु.लियांशी को चोटें आई हैं। मकान की दीवार टूटने से फ्रिज, कूलर, पंखा व किराना सामान क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक घर के बीच में फंस गया। जिससे चालक भागने में असफल रहा। परिजनों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम मनोज यादव बताया। इस घटना से हड़कंप मच गया। वहां लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची और आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस हदासा से पीड़ित युवक को 9 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।