Blog
किसान से रिश्वत लेते हुए…VIDEO वायरल होने पर पटवारी हुआ निलंबित…
खासखबर जीपीएम। किसान से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर ने तहसीलदार को जांच अधिकारी बनाया था। तहसीलदार की रिपोर्ट मिलने के बाद कलेक्टर ने यह कार्यवाही की है।
पेंड्रा तहसील के ग्राम बंधी निवासी किसान विनोद अग्रवाल से पटवारी विजय प्रताप सिंह ने चौहद्दी की आवाज में 4 हजार रुपए रिश्वत ली थी। पटवारी द्वारा पैसा लेने का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने पेंड्रा तहसीलदार को जांच करने हेतु निर्देशित किया था।
तहसीलदार की जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद पटवारी विजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय भू अभिलेख शाखा जिला जीपीएम तय किया गया है।