Blog

कीचड़ ग्रस्त, गड्डो में तब्दील रास्ते से निकलने में मजबूर स्कूल की छात्राएं ……शासकीय उच्चतर कन्या माध्यमिक विद्यालय देवरी का मामला…..

देवरी – देवरी विधानसभा के देवरी नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी जिसमें सैकड़ो की संख्या में छात्राएं मुख्य नगर से करीव 2किलोमीटर दूर अध्ययन करने जाती हैं जिस स्कूल का मुख्य रास्ता मेन रोड से से लेकर स्कूल तक का पूरा कीचड़ ग्रस्त होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे है व छात्राएं रोजाना गिरकर चौटिल हो रही हैं लेकिन प्रशासन किसी बड़ी घटना के इंतजार में चुप्पी साध कर बैठा हुआ है वही छात्राओं के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से कई बार बोला की कीचड बाली रास्ते कि समस्या का हल करें मगर कोई सुनने को तैयार नहीं, वही पूरा रास्ता कीचड ग्रस्त बना हुआ है जिसका मुख्य कारण बताया जा रहा है की सीएम राइज स्कूल बिल्डिंग निर्माण में ठेकेदार के बड़े-बड़े बाहनों के आवागमन से पूरा रास्ता कीचड़ में तब्दील होकर बड़े गड्डो मै तपदील हो गया है मगर ठेकेदार द्वारा उस रास्ते को सुधार करने के लिए मुरम डस्ट तक की कोई व्यवस्था नहीं की गई

वही प्राचार्य से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मैंने एसडीएम को अवगत कराया था जिसमें एसडीएम ने ठेकेदार को रास्ते पर डस्ट एव मुरम डलवाने के निर्देश दिए थे मगर आज दिनांक कोई निराकारण नहीं किया गया…वही स्कूल की छात्राएं रास्ते पर निकलने में अत्यधिक परेशान का सामना कर रही है और देवरी प्रशासन किसी बड़ी घटना होने के इंतजार में चुप्पी साध कर मोन बैठा हुआ है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *