Blog

कृतिका ने किया बिलासपुर को गौरवान्वित

– राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खेल प्रतियोगिता में प्राप्त किया रजत पदक

बिलासपुर – राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खेल प्रतियोगिता में कृतिका चौहान ने रजत पदक प्राप्त कर बिलासपुर शहर को गौरवान्वित किया है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 68वीं राष्ट्रीय अंडर 14 बालिका सॉफ्टबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13 फरवरी से 16 फरवरी 2025 को औरंगाबाद, महाराष्ट्र में किया गया था।

प्रतियोगिता में कृष्णा पब्लिक स्कूल, कोनी, बिलासपुर की छात्रा कृतिका चौहान ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने शानदार खेल की बदौलत द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में रजत पदक सुनिश्चित किया।

सॉफ्टबॉल खेल प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों की टीम ने सहभागिता की थी। कृतिका चौहान ग्राम बासिन (सक्ती)के वरिष्ठ नागरिक श्यामलाल चौहान एवं रीना चौहान की पोती तथा कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर में पदस्थ जीतेन्द्र चौहान एवं बबीता चौहान की सुपुत्री है।

कृतिका चौहान के राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त करने पर छत्तीसगढ़ बेसबॉल कोच अख्तर खान, लखन देवांगन, अंकुर रजक, संदीप गहिरे, आयुष नेटबॉल संघ के सौरभ सिंह, रूपेंद, सत्यम चौहान, रितेश गांधी, अविनाश तथा कृष्णा पब्लिक स्कूल परिवार कोनी ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *