केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और BJP समर्थित शिव सेना MLA संजय गायकवाड़ का किया गया पुतला दहन…..कांग्रेसियो ने पुलिस से हंसी मजाक में जलाया पुतला….

बिलासपुर / प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और भाजपा समर्थित शिव सेना विधायक संजय गायकवाड़ का पुतला दहन किया गया …..कांग्रेसजन बड़ी संख्या में मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नेहरू चौक पहुंचे और पुतला दहन किये ,इस बीच पुलिस पुतला को छिनने के लिए पूरी कोशिश की पर कांग्रेसजनों ने पुतला को आग के हवाले कर दिए, पुलिस वाले आग बुझाने के लिए बोतल में पानी भर कर दौड़ते नजर आए ,पुलिस ने पुतला दहन को रोकने के लिए बड़ी व्यवस्था कर रखी थी ,पर सफल नही हो सकी।
पुतला दहन में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, विधायक दिलीप लहरिया,महापौर रामशरण यादव, पूर्व विधायक श्रीमती रश्मि सिंह,पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह ,अभय नारायण राय, पूर्व महापौर राजेश पांडेय,राजेन्द्र साहू, अशोक राजपाल,आत्मजीत मक्कड़ ,विश्वम्भर गुलहरे, चित्रकान्त श्रीवास,राकेश शर्मा,ऋषि पांडेय,समीर अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, लक्ष्मी नाथ साहू,युवा कांग्रेस अध्यक्ष शेरू असलम,राजू यादव, सीमा घृतेश पिंकी बतरा,शहज़ादी कुरैशी,जुगल किशोर गोयल,स्वर्णा शुक्ला,जगदीश कौशिक,सुभाष ठाकुर,राकेश सिंह,सन्तोष दुबे,वीरेंद्र सारथी, सीमा पांडेय,अन्नपूर्णा ध्रुव,मार्गेट बेंजामिन,शैल जायसवाल,किरण धुरी,रजनी अगर,देवेंद्र मिश्रा,अंजनिर यादव,अंजू सोनी,शकुंतला,सूर्यमणि तिवारी,अनिल पांडेय,अनिल यादव,राजेश ताम्रकार, बबलू मगर, कमल गुप्ता,रिंकू छाबड़ा,राहुल सिंह,गौरव ऐरी, नीलेश मंडवार,अशोक सूर्यवंशी,किशन पटेल,दीपक रजक,फ़ैज़ खान,संस्कार गुप्ता,क़ासिम खान,रंजन,सुरेंद्र तिवारी,अर्जुन यादव,पिंकू पांडेय,राजू ध्रुव,शिव यादव,शेर सिंह,करम गोरख ,
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार है ,एक तरफ तो प्रधानमंत्री विकसित भारत की बात करते है ….

वही दूसरी ओर देश की सम्पत्ति बेच रहे है, इन 10 वर्षों में मोदीने 175 लाख करोड़ कर्ज़ ले चुके है जबकि 2014 से पूर्व कुल कर्ज़ मात्र 55 लाख करोड़ था,नरेंद्र मोदी अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए ,संसद में माननीय राहुल गांधी जी के प्रश्नों का उत्तर न दे पाने की कुंठा से ग्रसित सरकार अब अपने मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को सामने कर रही है और माननीय राहुल गांधी जी के ऊपर अभद्र,स्तरहीन, विवेकहीन, बयान दिया जा रहा है ,विजय पांडेय ने कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू के बयान से प्रधानमंत्री इत्तेफाक नही रखते तो अब तक अपने मंत्री से इस्तीफा ले लेते ।क्योकि मंत्री मण्डल का एक सदस्य एक आतंक की भाषा बोल रहा है,
विधायक दिलीप लहरिया ने कहा भाजपा और नरेंद्र मोदी के एक एक तीर असफल होकर वापस आ रहे है, इसलिए चिंतित और घबराई हुई केंद्र की बैसाखी सरकार के पास एक अस्त्र बचता है वह किसी भी सम्मानीय व्यक्ति को गाली दे दो ,अपमानित करो ,इसके पहले भी अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा ने दिल्ली में आंदोलनकारीयों को गोली मारने की धमकी दे चुके है, दिल्ली में पहलवान बहनों के साथ जिस स्तर पर जाना था सरकार गई और दोषी भाजपा सांसद को बचा लिया गया ,किसानों को आतंकी कहना, किसी को भी नक्सली कहना भाजपा का चरित्र है ,जिनके नेता के अमर्यादित बोल हो –
दीदी ओ दीदी ,50 लाख की जर्सी ,सूर्पनखा जैसी हंसी कह सकता है उस पार्टी से सद्व्यवहार की अपेक्षा नही की जा सकती।
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि अब ऐसे लगने लगा है कि देश मे प्रजान्त्रत नही बचा ,देश के अंदर जब नेता प्रतिपक्ष की जीभ काटने के लिए 11 लाख इनाम मंत्री रखे,विधायक संजय गायकवाड़ राहुल गांधीजी को आतंकी कहे और केंद्र की मोदी सरकार चुपचाप बैठी रहे ,इसका दो ही अर्थ है या तो केंद्र सरकार अपने मंत्रियों के सहारे देश मे वातावरण खराब करना चाह रही है या फिर प्रधानमंत्री एक असहाय, होकर रह गए है और उनकीP बात कोई सुनता नही ,उनका नियंत्रण उनके मंत्री मण्डल में रहा नही और सहयोगी मनमानी बयान दे रहे है ,नही तो अभी तक मंत्री का इस्तीफा ले कर बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए था ,